गरियाबंद2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
थाना प्रभारियों की बैठक लेते हुए एसपी अमित तुकाराम कांबले।
शुक्रवार को नवपदस्थ एसपी अमित तुकाराम कांबले ने जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने समस्त थाना प्रभारियों को थाना आने वाले फरियादियों के साथ अच्छे से व्यवहार करने तथा प्राप्त शिकायत में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
एसपी ने कहा की पुलिस महिलाओं एवं साइबर संबंधी अपराधों में तत्काल कार्रवाई करे। थानों में रिकाॅर्ड दुरुस्त किए जाए। इसके पहले उन्होंने थाना प्रभारियों से परिचय भी लिया। मीटिंग के दौरान एसपी कांबले ने थाना प्रभारियों से उनके थाना क्षेत्र की अपराधिक गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने थानों में लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान व अन्य शिकायत संबंधित मामले के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश सिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर अनुज गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय निशा सिन्हा, रक्षित निरीक्षक उमेश राय, थाना प्रभारी गरियाबंद, थाना प्रभारी राजिम, थाना प्रभारी पाण्डुका, थाना प्रभारी फिंगेश्वर, थाना प्रभारी पुरा, थाना प्रभारी अजाक थाना मैनपुर, थाना प्रभारी देवभोग, थाना प्रभारी अमलीपदर, थाना प्रभारी शोभा, थाना प्रभारी पायलीयखण्ड, थाना प्रभारी इंदागांव, थाना प्रभारी पीपरछेड़ी, स्टेनो के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहा।
लंबित मामलों को जल्द निपटाए जाएं
एसपी ने कहा कि विवेचकों की मीटिंग लेकर लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करें। इसके अलावा उन्होंने गांजा, शराब, जुआ, सट्टा, हीरा तस्करी जैसे अवैध कार्यों के भी रोकथाम में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा की अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों व सहयोगियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने थानों का रिकाॅर्ड दुरुस्त करने एवं साफ-सफाई करने की हिदायत दी।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post