गरीबों की सेवा ही नारायण सेवा : अवधेश चंद्र गुप्ता
प्रयागराज, . समाजसेवी शत्रुघ्न जायसवाल द्वारा आर्य नगर मुट्ठीगंज में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और यही सनातन धर्म का मूल है. सेवा के कारण ही पूरे विश्व में भारत की जय जय कार हो रही है.
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि गरीबों की सेवा नारायण सेवा के समान है और यही सबसे बड़ा धर्म है. इसलिए हर मनुष्य का कर्तव्य होना चाहिए कि इस समाज में जो कमजोर हैं उनकी हर प्रकार से सहायता करें.
कार्यक्रम के मीडिया (Media) प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि रिती आई केयर हॉस्पिटल के कुशल डॉक्टर (doctor) रश्मि जायसवाल की टीम के द्वारा 182 लोगों की आंखों की जांच की गई और निःशुल्क चश्मा वितरण किए गए. कार्यक्रम का संचालन शत्रुघ्न जायसवाल ने किया.
इस अवसर पर प्रमुख रूप से टी0 एन0 जायसवाल, मुकेश जायसवाल, लता उपाध्याय, मनोज मिश्रा, राजेश केसरवानी, सुभाष चंद्र, सुनील जायसवाल, अजय जायसवाल, शिखा खन्ना, सुनीता चोपड़ा, नवनीत कुमार, राकेश जायसवाल, रविंद्र जायसवाल, गौतम जायसवाल, अंकित जायसवाल, संजय पासवान, केशव शर्मा, एवं अन्य लोग उपस्थित रहे.
/विद्या कान्त
न्यूज अच्छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post