Publish Date: | Mon, 14 Nov 2022 04:50 PM (IST)
रायपुर । शहर में नए मास्टर प्लान-2031 में लोगों के मनोरंजन सहित सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। आमोद-प्रमोद और मनोरंजन के लिए अलग से योजना बनाई गई है। शहर में 14 सिनेमा हाल हैं, जबकि नए मास्टर प्लान के हिसाब से शहर की बढ़ती आबादी को देखते हुए मनोरंजन के लिए 106 सिनेमा हाल की जरूरत बताई गई है। ऐसे में 92 नए सिनेमा हाल बनवाना प्रस्तावित है। इसके अलावा 30 सामुदायिक खेल केंद्र और 200 पड़ोसी क्षेत्र खेल मैदान को भी प्लानिंग का हिस्सा बनाया गया है।
30 सामुदायिक उद्यान, 300 पड़ोसी क्षेत्र उद्यान और 600 घर क्षेत्र उद्यान विकसित करने की योजना भी बनाई गई है। वहीं, केंद्र सरकार के अर्बन एंड रीजनल डेवलपमेंट प्लान्स फार्मुलेशन एंड इम्प्लीमेंटेशन के दिशा-निर्देशों के अनुसार निवेश क्षेत्र में आमोद-प्रमोद क्षेत्र का वर्तमान प्रतिशत संतोषजनक नहीं है। आवासीय क्षेत्र में पौधारोपित क्षेत्र भी आमोद-प्रमोद के अंतर्गत लिया गया है। इससे हरित क्षेत्र की प्राप्ति होती है। इसके बिना क्षेत्र का प्रदूषण स्तर अधिक होता है। रायपुर निवेश क्षेत्र में आमोद -प्रमोद क्षेत्र के अंतर्गत 285.92 हेक्टेयर क्षेत्रफल है, जो कुल विकसित क्षेत्र का 1.41 प्रतिशत है, यह यूआरडीपीएफआइ निर्देशों के अनुसार काफी कम है।
नदी, तालाबों के पास छह मीटर तक पौधारोपण
शहर के निवेश क्षेत्र में ही बड़े तालाबों एवं खारून नदी के संरक्षण के लिए विशेष व्यवस्था बनाने का प्रयास किया गया है। पर्यावरण की दृष्टि से जलाशयों का संरक्षण करने के लिए हरित पट्टी प्रस्तावित की गई है। यानी उक्त क्षेत्र में निर्माण पूरी तरह से निषेध रहेगा। वहीं, निवेश क्षेत्र में से गुजरने वाली नदी, नालों तथा तालाबों के आसपास छह मीटर की हरित पट्टी प्रस्तावित की गई है। शहरीकरण के पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के लिए खारुन नदी के किनारे हरित क्षेत्र विकसित किया जाएगा, जहां पौधारोपण किया जाएगा।
सार्वजनिक एवं अर्द्ध-सार्वजनिक उपयोग की भूमि 102.85 प्रतिशत ही
पिछले प्लान-2021 में कुल 1,50,600 हेक्टेयर भूमि सार्वजनिक एवं अर्द्ध-सार्वजनिक उपयोग के अंतर्गत प्रस्तावित की गई थी, लेकिन 1,54,886 हेक्टेयर भूमि का विकास यानी 102.85 प्रतिशत उपयोग हो सका। वर्तमान में इसकी समीक्षा के बाद संशोधन किया गया है। नए मास्टर प्लान में कुल 50071.87 हेक्टेयर क्षेत्रफल को शामिल किया गया है।
Posted By: Abhishek Rai
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post