मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे के बीच लोनावला लेक के पास दुनिया की सबसे चौड़ी सुरंग तैयार हो रही है. गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इसके निर्माण से जुड़े कामों का जायजा लिया.
Image Credit source: CMO Twitter
महाराष्ट्र में दुनिया की सबसे चौड़ी सुरंग तैयार हो रही है. मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे के रास्ते पर आधुनिक तकनीक की मदद से यह मिसिंग लिंक प्रोजेक्ट के तौर पर इसका निर्माण शुरू है. दिसंबर 2023 में यह बन कर तैयार हो जाएगी. यह लोनावला इलाके के पास लोनावला लेक के नीचे 8 किलोमीटर लंबा टनल होगा.इसकी चौड़ाई 23.75 मीटर होगी. यह देश का ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे चौड़ा टनल होने जा रहा है. गुरुवार (10 नवंबर) को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने इसके निर्माण के कामों का जायजा लिया.
यह काम इतना आसान नहीं था. लोनावला लेक के नीचि करीब 500 से 600 फुट के अंतर पर यह सुरंग है. इसके पूरे होने के बाद लाखों मुसाफिरों के लिए सफर आसान हो जाएगा. मुख्यमंत्री शिंदे ने मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर खोपोली से कुसगांव के बीच यह नए रास्ते (मिसिंग लिंक) से जुड़ा प्रोजेक्ट राज्य को गिफ्ट देने जा रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने इसी प्रोजेक्ट के अब तक के कामों को देखा-परखा और इसके बनने की गति और स्थिति को देखकर संतुष्टि जताई.
मुंबई से पुणे के सफर में वक्त कम लगेगा, दुर्घटनाएं कम होंगी
इस मिसिंग लिंक प्रोजेक्ट की वजह से मुंबई से पुणे के सफर में आधा घंटे तक समय बचेगा. और इस प्रोजेक्ट के तैयार होने के बाद लोगों को घाटियों की संकरी सड़कों से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह विश्वास जताया कि इस प्रोजेक्ट के पूरे होने के बाद ना सिर्फ दूरियों को लांघ कर वक्त बचाया जाएगा बल्कि मुसाफिरों को घाटियों से गुजरने का जोखिम भी नहीं उठाना होगा.
दुनिया के सबसे बड़े टनल के निर्माण के काम का जायजा लेते सीएम
मुख्यमंत्री @mieknathshinde आज लोणावळा येथे मुंबई-पुणे द्रुतगती मार्ग (मिसिंग लिंक) प्रकल्पाला भेट देऊन पाहणी केली. खासदार @MPShrirangBarne , रस्ते विकास महामंडळाचे व्यवस्थापकीय संचालक राधेश्याम मोपलवार, जिल्हाधिकारी डॉ राजेश देशमुख, पोलीस आयुक्त अंकुश शिंदे आदी उपस्थित होते. pic.twitter.com/PW38WMwJYE
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) November 10, 2022
ट्रैफिक जाम, ईंधन की बचत और प्रदूषण से भी मिलेगा आराम
इस दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तैयार होने के बाद सफर आसान होने के साथ ही. ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगा. ईंधन की बचत होगी और प्रदूषण घटेगा. बेहद ही आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए इसका ध्यान रखा गया है कि लैंडस्लाइडिंग ना हो. इसके लिए ‘रॉक बोल्ट’ किया गया है. आपातकालीन परिस्थिति तैयार हुई तो बाहर जाने के लिए हर 300 मीटर की दूरी पर एग्जिट मार्ग तैयार किया गया है.
सुरंग की दीवार पर 5 मीटर की कोटिंग होगी. यह कोटिंग आग से सुरक्षा देने वाली होगी. आग से बचाव के लिए मॉडर्न हाई प्रेशर वॉटर मिक्स तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. आग लगने पर इस तकनीक की मदद से उसे तुरंत बुझाया जा सकेगा.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post