मुजफ्फरनगरएक घंटा पहले
मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक राणा सहस्रांशु कुमार सुमन का टीका कर स्वागत करती एक बालिका।
मुजफ्फरनगर में डीएवी इंटर कालेज में माध्यमिक विद्यालयों की 23 वीं मंडलीय बालक, बालिका शैक्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ हुआ।अध्यक्ष और मुख्य अतिथि सहारनपुर मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक राणा सहस्रांशु कुमार सुमन पीईएस रहे।
प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मार्च पास्ट करते स्काउट गाइड।
रंगारंग प्रस्तुति के साथ खेलों को हुआ शुभारंभ
डीएवी इंटर कालेज मैदान में बुधवार को राणा सहस्रांशु कुमार सुमन ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया।सरस्वती वंदना और स्वागत कायक्रम के बाद मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के विधिवत शुभारंभ की घोषणा की।मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों और आयोजकों को स्वस्थ,स्वछ और निर्विवाद प्रतिस्पर्धा की शुभकामनाएं दीं।
प्रतियोगिता शुभारंभ से पूर्व पहुंची खेलों की मशाल।
उन्होंने सभी प्रतियोगियों को खेल भावना के अनुरूप अपना प्रदर्शन करने के के लिए निर्देशित किया। डीआइओएस गजेंद्र कुमार और प्रतियोगिता संयोजक सुनील कुमार शर्मा, संयोजिका कुसुमलता, सह संयोजिका अनीता गौतम ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर और शाल ओढाकर सम्मानित किया।
खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाए जौहर
तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन 800 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में सिमरन शर्मा,आयुषी चौहान और अंजली ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय,800 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में निर्धन,अन्नू और वर्षा ने प्रथम,द्वितीय और तृतीय, 800 मीटर जूनियर बालक वर्ग में अंशुल, उस्मान और उवेश ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि 800 मीटर सीनियर बालक वर्ग में रोहित गोस्वामी,शोएब ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 600 मीटर सबजूनियर बालक वर्ग में अनुज ने प्रथम, प्रियांशु ने द्वितीय और कुलदीप ने तृतीय स्थान हासिल किया।600 मीटर सब जूनियर बालिका वर्ग में गार्गी, आशिका चौधरी और विधि ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान पर कब्ज़ा किया। डीआइओएस सहारनपुर रविदत्त, बीएसए मुजफ्फरनगर शुभम शुक्ला, शैलेन्द्र कुमार त्यागी,शिव कुमार यादव पूर्व प्रधानाचार्य, बृजेश कुमार आदि शामिल रहे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post