संगरूर2 दिन पहले
- कॉपी लिंक
- िवभिन्न राज्यों का सभ्याचार जानेंगे लोग, चखेंगे रिवायती खाना
संगरूर के लोगों को विभिन्न राज्यों के सभ्याचार व रिवायती खाने से अवगत करवाने के मकसद से स्थानीय रणबीर कॉलेज में 8 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक क्षेत्रीय सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के कलाकार अपनी कलाकृतियां व अपने राज्यों को लोक कलाएं पेश करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न राज्यों का रिवायती खाना भी होगा। मेले दौरान प्रतिदिन शाम को पंजाब के मशहूर गायक लोगों का मनोरंजन करेंगे। सोमवार को डीसी जतिंदर जोरवाल की ओर से सरस मेले का पोस्टर/कार्ड रिलीज किया गया।
डीसी जतिंदर जोरवाल ने बताया कि मेले के उद्घाटन वाले दिन 8 अक्टूबर को पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला, 9 अक्टूबर को जोडर्न संधू, 10 को हरजीत हरमन, 11 को हरभजन शेरा, 12 को सुनन्दा शर्मा, 13 को जसविंदर बराड़, 14 को अरमान ढिल्लों, प्रभ बैंस, चेत सिंह, जशन इंदर, सोफिया इंदर, बसंत कुर व जस्सी धालीवाल, 15 अक्टूबर को रणजीत बावा और 16 अक्टूबर को सतिंदर सरताज लोगों का मनोरंजन करेंगे। मेले दौरान शिल्पकारों की ओर से अपने हाथों से बनाई वस्तुएं बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा झूले भी लगाए जाएंगी। इस मौके पर एडीसी वरजीत वालिया, एडीसी (जनरल) अनमोल धालीवाल, एसडीएम संगरूर नवरीत कौर सेखों, एसडीएम दिड़बा राजेश शर्मा, एसडीएम सुनाम जसप्रीत सिंह, एसडीएम धूरी अमित गुप्ता, एसडीएम भवानीगढ़ वनीत कुमार, सहायक कमिश्नर देवदर्शदीप सिंह, वन मंडल अफसर मोनिका यादव आदि उपस्थित थे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post