यमुनानगर, . सिख धर्म के पवित्र ग्रंथ व गुटका साहिब के बेदबी करने के मामले अक्सर पंजाब (Punjab) में सुने जाते थे. वहीं सिख धर्म के पवित्र गुटकों को जलाकर नाली में फेंक कर बेदबी करने का एक मामला गुरुवार (Thursday) को यमुनानगर (Yamunanagar)के चांदपुर इलाके की कृष्णा कालोनी से उस समय सामने आया जब वहां सफाई कर्मी नाली की सफाई करने आया. और उसे नाली में जले हुए पन्नों सहित 7-8 गुटके मिले.
जिसकी जानकारी सफाई कर्मी ने आसपास के लोगों को दी. तुरंत ही सिख समाज के स्थानीय लोग वहां पर पहुंच गए और उन्होंने नाली में से जले हुए गुटका साहिब को निकाला और उन्हें अपने हाथों से साफ किया. इस घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस (Police) अधीक्षक कमलजीत सिंह व गांधीनगर (Gandhinagar) थाना प्रभारी सुभाष भी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए.
स्थानीय सिख समाज के लोगों का कहना है कि इस कालोनी में अधिकतर सिख परिवार रहते हैं और कोई शरारती तत्व आसपास भी नजर नहीं आता. लेकिन यह किस तरह हुआ और किसने किया इसकी जांच जरूर होनी चाहिए. उन्होंने पुलिस (Police) से मांग की कि यह समाज के अंदर आपसी भाईचारा और शांति भंग करने का प्रयास है. पुलिस (Police) इस तरह के असमाजिक तत्वों को तुरंत गिरफ्तार करें और उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें. ताकि इस तरह की घटनाओं से समाज में आपसी द्वेष न फैले.
गांधी नगर थाना प्रभारी सुभाष का कहना है कि इस घटना की सूचना दोपहर को मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची है. जिला पुलिस (Police) उप अधीक्षक कमलजीत सिंह भी घटना स्थल पर जांच करने पहुंचे है. और अभी तक 7-8 पवित्र गुटके जले हुए नाली में से मिले है. पुलिस (Police) इसकी हर तरह से जांच कर रही है.
/अवतार
न्यूज अच्छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post