दौसा40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
यूएस तंवर कृषि फाउंडेशन के द्वारा तीसरा कृषि सेमिनार व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारीलाल मीना का संस्था के निदेशक डॉ. उमा शंकर तंवर ने साफा बंधवाकर व संचालक पवन व स्टाफ ने 11 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। संस्था निदेशक डॉ. उमा शंकर तंवर ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों का माला पहनाकर कर, साफा बांध कर व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बीएचयू 2022 परीक्षा में संपूर्ण भारत में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी दुष्यंत शर्मा को 11 हजार रुपए का नगद पुरस्कार व द्वितीय रहे विद्यार्थी को 5 हजार का नगद पुरस्कार व गोल्ड मेडल के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार जेईटी, आईसीएआर, बीएचयू कृषि पर्यवेक्षक में चयनित विद्यार्थियों में रविना मीना, सुरभि बधानिया, विजय बैरवा, निशा सैनी, अंकित मीना, प्रकाश चंद, अभिषेक, गल्लि मीना, दीपक मीना, दीपक जोनवाल, कल्पना, राजकुमार इत्यादि को मेडल व प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मंत्री मुरारी लाल मीणा ने तकनीकी कृषि की जानकारी देते हुए बताया की भविष्य में कृषि की तकनीकी विधियों द्वारा कम लागत में किसान अधिक उत्पादन कर सकते हैं । जिस तरह इजरायल के किसान करते हैं। दौसा कृषि विज्ञान केन्द्र के निदेशक डॉ. बी. एल. जाट ने भी विद्यार्थियों को कृषि की भविष्य की संभावना मे मार्गदर्शन प्रदान किया। पूर्व प्रधान डी. सी. बैरवा, कैलाई सरपंच श्रवण सूबेदार, विजय मीना, रामस्वरूप, धन्नालाल, पूरण मल, अमर सिंह, कमाल गुर्जर व भामाशाहों में रामदयाल, बनवारी लाल, दयाशंकर, नानगराम, रमेश चंद, उमरेश, मोतीलाल आदि मौजूद थे। मंच का संचालन लोकेंद्र सिंह ने किया।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post