रविशंकर गुप्ता अमृत विचार लखनऊ। यूपी में माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित माध्यमिक इंटर कॉलेजों में अब साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी देने के लिए साइबर क्लब स्थापित होने जा रहे हैं। इसकी पहल लखनऊ मंडल ने शुरू भी कर दी है। जेडी माध्यमिक लखनऊ मंडल कार्यालय से जानकारी देते हुए मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि पहली बार साइबर क्लब की स्थापना की जा रही रही जो बच्चों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश के क्रम में शासन के द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों के माध्यमिक विद्यालयों में साइबर क्लब के गठन का निर्देश जारी हुए हैं। इसी के बाद शिक्षा निदेशक माध्यमिक कार्यालय की अपर शिक्षा निदेशक (व्यावसायिक शिक्षा) मंजू शर्मा ने भी संयुक्त शिक्षा निदेशकों को आदेश जारी किया है। जिसके बाद लखनऊ मंडल में संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में साइबर क्लब की स्थापना शुरू होने जा रही है।
कॉलेजों के प्रिंसिपल होंगे नोडल
कॉलेजों में जो साइबर क्लब स्थापित होंगे उसका नोडल प्रभारी विद्यालय के प्रिंसिपल को ही बनाया जायेगा। इस संबंध में सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को भी आदेश जारी कर दिए गये हैं। इसमें लखनऊ मंडल से जेडी माध्यमिक के पास 6 जनपदों की जिम्मेदारी होगी। अधिकारियों ने बताया कि जिला विद्यालयों निरीक्षकों को निर्देश दिए गये हैं कि वह अपनी-अपनी तैयारियां पूरी करके अवगत करायें।
जनजागरुकता भी पर भी फोकस
अधिकारियों के मुताबिक साइबर क्लब के गठन का मुख्य उद्देश्य साइबर अपराध को रोकने के लिए जनता के बीच जागरुकता पैदा करना है। इसके साथ ही विशेष रूप से स्कूल कॉलेजों के छात्रों के बीच भी जानकारी देना है। इसके साथ ही स्वच्छता और जन जागरूकता पर भी फोकस किया जायेगा।
कॉलेजों में होगी ये व्यवस्था
– विद्यालय के ही वरिष्ठ अध्यापक साइबर क्लब के सदस्य सचिव होंगे
– कंप्यूटर की जानकारी रखने वाला शिक्षक साइबर क्लब का सदस्य होगा
– साइबर क्लब की गतिविधियों के अन्तर्गत कार्यशाला, सेमिनार, वाद-विवाद प्रतियोगिता
बढ़ते साइबर अपराध से सतर्कता के लिए विद्यालय स्तर पर गठित होने वाले सायबर क्लब से समाज का एक बड़ा हिस्सा जागरूक होगा, और ऐसे साइबर अपराधों से होने वाले नुकसान से बचा जा सकेगा-
डॉ दिनेश कुमार मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post