पाटन । योग व हवन जिससे ऋषि मुनि, राजा, रंक सभी लोगों ने दिव्य शक्ति अर्जित करते रहे व पौराणिक कथाओं में विशेष योगदान रहा, परंतु वर्तमान जीवन शैली में लोग इसे भूलते जा रहे हैं,पाटन के टिकेश्वर पटेल व राम अवतार ने इसे जीवंत करने का बीड़ा उठाया है, जहां वहीं रायपुर के पास स्थित बड़ौदा गांव में हाई स्कूल प्रांगण में गुरुकुल महिला कॉलेज रायपुर के तत्वधान में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के कैंप मे योगाचार्य रामवतार चंद्राकर व टिकेश्वर पटेल ने बताया कि आज के जीवन में हम कैसे अपने आप को फीट रखे और हवन के सरल विधि बताते हुए कहा कि हवन करके भी हम अपने आप को और हमारे चारों तरफ के वातावरण को कैसे शुद्ध करे ये हमारे योगाचार्य द्वारा जानकारी मिला ,स्कूल के टीचर्स , रात्रे मैडम एनएसएस इंचार्ज, और ग्रामीण जन यहां पर उपस्थित होकर योग और हवन का महत्त्व समझे। रोज प्रातः योग अभ्यास में योग आसन प्राणायाम और जुंबा का सभी लोग आनंद उठाएं योग का नारा लगाकर पूरे गांव वालो को ओत प्रोत से भर दिया। हमारे जीवन में बहुत ही परेशानी से सभी लोग जूझ रहे है,जिसके कारण देश के नवजवान आगे नही बढ़ पा रहे है ,इसलिए योग जरूरी हो गया है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post