Ranchi: बुंडू में सोमवार को विधानसभा स्तरीय खेल महोत्सव का आयोजन हुआ. महोत्सव का आयोजन टीटीसी और हाईस्कूल मैदान में हुआ. इसका शुभारंभ पूर्व विधायक स्व. रमेश सिंह मुंडा की जयंती पर उनके पुत्र विधायक विकास मुंडा ने किया. सात दिवसीय खेल महोत्सव में फुटबाॅल, क्रिकेट, हाॅकी, कैरम, चेस, वॉलीबॉल और थ्रो बाॅल खेल का आयोजन होगा. इसमें 2500 खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. यह दूसरा साल है जब एक साथ सभी खेल का आयोजन किया गया है.
इसे भी पढ़ें– राजधानी जाम : सड़क पर उतरे सत्ताधारी दल, खतियानी मोर्चा, सहिया और सीपीआई के कार्यकर्ता
आयोजकों ने बताया कि इस खेल महोत्सव का उद्देश्य क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है. उनकी प्रतिभा को सामने लाना है. विधायक विकास मुंडा ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को खेल के प्रति प्रोत्साहित कर उनके भविष्य को संवारा जा सकता है. इसलिए उनकी सोच है कि युवाओं को खेल में आगे बढ़ाया जाय. उन्हें खेल का अवसर मिले. इस तरह के आयोजन से यह क्षेत्र खेल हब के रूप में विकसित होगा. इस दौरान खिलाड़ियों ने संकल्प लिया. इसके साथ ही हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. दूसरी ओर इसी तरह खूंटी जिले के अड़की प्रखंड में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. वहां भी खिलाड़ियों ने संकल्प लेकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.
इसे भी पढ़ें– रांची : केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जदयू का प्रदर्शन, पीएम मोदी को बताया प्रचार मंत्री
लगातार को पढ़ने और बेहतर अनुभव के लिए डाउनलोड करें एंड्रॉयड ऐप। ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
आप डेली हंट ऐप के जरिए भी हमारी खबरें पढ़ सकते हैं। इसके लिए डेलीहंट एप पर जाएं और lagatar.in को फॉलो करें। डेलीहंट ऐप पे हमें फॉलो करने के लिए क्लिक करें।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post