पटना2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बैठक में कुल 6 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। इसमें पार्टी के संस्थापक दिवंगत नेता पद्मभूषण रामविलास पासवान को भारत रत्न देने की मांग का प्रस्ताव और उनके आदम कद प्रतिमा को देश के सभी प्रदेशों में पार्टी के द्वारा स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित की गई थी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर एवं पार्टी के संस्थापक स्व. रामविलास पासवान की तैलचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
बैठक में चिराग ने चुनाव की चर्चा करते हुए गुजरात और हिमाचल प्रदेश में हाल के दिनों में होने वाले चुनाव में पार्टी को उतारने की बात कही। पार्टी के संस्थापक दिवंगत नेता रामविलास पासवान के राष्ट्र निर्माण में दिए गए उनके योगदान को देखते हुए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की ओर से केंद्र सरकार व भारत के प्रधानमंत्री से उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का आग्रह किया।
बैठक में पारित प्रस्ताव में युवा, रोजगार, बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने जैसे मुद्दे उठे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व अन्य शामिल रहे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post