विश्व हिंदू परिषद के हिंदू हितचिंतक अभियान में कई विषयों पर हुई चर्चा
6 से 20 नवम्बर तक चल रहा अभियान
झांसी, 11 नवम्बर(हि. स.)। विश्व हिंदू परिषद का एकमात्र लक्ष्य है राष्ट्र धर्म और संस्कृति की रक्षा करना। जो भारत माता, गंगा और गाय को माता मानता है। भगवान राम के प्रति आस्था रखता है। वे सभी भाई और भगिनी हिंदू हैं।
उक्त विचार विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री मधुराम जी ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में आयोजित हिंदू हित चिंतक अभियान में व्यक्त किए। यह अभियान संपूर्ण कानपुर प्रांत के 16 जिले में 6 नवम्बर से 20 नवम्बर तक चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कालांतर में ऐसा माहौल बना दिया गया कि व्यक्ति हिंदू होते हुए भी अपने आप को हिंदू कहने में झिझक रहा था। राम मंदिर के निर्माण के प्रारंभ ने उसमें पुनः शक्ति का संचार किया है। साम्य-उदारवाद विचारधारा ने धर्मनिरपेक्षता की ऐसी परिभाषा गठित की जिसमें अन्य सभी धर्म के लोग तो धर्मनिरपेक्ष है लेकिन हिंदू धर्मनिरपेक्ष नहीं है। आज उनका फैलाया हुआ यह भ्रम टूट चुका है। हिंदू आज सभी जातीय भेदभाव की बेड़ियों को तोड़कर अपनी ”एक नई” पहचान बना रहा है। भारतीय पुरातन संस्कृति के गौरव एवं राष्ट्रीय पुनर्जागरण के लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित है। धर्मांतरण आज हिंदुओं के लिए एक बड़ी समस्या बनकर उभर रहा है। कई वैश्विक शक्तियां जो भारत के विश्व पटल पर अपनी पहचान बनाने से हतोत्साहित हैं, धन और दुष्प्रचार के माध्यम से इसको प्रक्षय एवं इसका भरण पोषण कर रही है। सभी हिंदू भाइयों को इसके प्रति सचेत रहना है।
इसके पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर कारवाह मुकुल पस्तोर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हर छात्र को अपनी संस्कृति के प्रति गौरवान्वित का भाव होना चाहिए। कला संकायाध्यक्ष प्रोफ़ेसर मुन्ना तिवारी ने अवगत कराया कि शीघ्र ही विश्वविद्यालय में हिंदू विचारधारा को लेकर पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जाने की योजना पर कार्य चल रहा है।
इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री सर्वेश ,जिलाध्यक्ष प्रभाकर अवस्थी,अर्पित पूर्णकालिक जिला मंत्री,अभिषेक सिंह राजपूत, जिला कोषाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ,प्रचार प्रसार प्रमुख करन प्रताप सिंह,सह प्रचार प्रसार प्रमुख प्रफुल जैन, जिला सत्संग प्रमुख संदीप मिश्र, विभाग संयोजक बजरंगदल हरीश बजरंगी, जिला सह संयोजक विकास अवस्थी, गौ रक्षा प्रमुख यशराज सिंह ,सुरक्षा प्रमुख मोहित राजपूत, कार्यालय प्रमुख अंकित कुशवाहा के साथ विहिप झाँसी महानगर के अनेक कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post