मांड्या (कर्नाटक): राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राजस्थान में (Rajasthan ) उद्योगपति गौतम अडाणी (industrialist Gautam Adani)की ओर निवेश की घोषणा किए जाने के एक दिन बाद शनिवार को कहा कि वह कॉर्पोरेट (corporate) के खिलाफ नहीं है, बल्कि व्यवसाय जगत में राजनीतिक मदद से एकाधिकार (Monopoly) स्थापित किए जाने के खिलाफ हैं.Also Read – Congress President Election: शशि थरूर ने कहा- ‘लड़ाई अंत तक चलेगी, ये कांग्रेस के भीतर एक दोस्ताना मुकाबला
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने मीडियाकर्मियों से कहा, अडाणी ने राजस्थान के लिए करीब 60,000 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव दिया है. कोई मुख्यमंत्री इसके लिए मना नहीं कर सकता. मेरा विरोध एकाधिकार को लेकर है. राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान सरकार ने अडाणी को ना तो कोई विशेष तवज्जो दी और ना ही अपनी राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल कर उनके कारोबार में मदद की. Also Read – राजस्थान: CM गहलोत बोले, अडानी हों, अंबानी हों या फिर जय शाह, हम सभी का स्वागत करेंगे
राहुल ने कहा कि अगर पूरा तंत्र पक्षपात करके सिर्फ दो-तीन लोगों की मदद करने लगेगा, तो हिंदुस्तान का नुकसान है. राहुल ने कहा कि अगर राजस्थान सरकार ने अडाणी को गलत तरीके से कारोबार दिया, तो वह इसके खिलाफ हैं. Also Read – बिहार: नीतीश कुमार ने लालू यादव के खिलाफ CBI के आरोप पत्र पर नाराजगी जताई
राहुल गांधी का यह भी कहना था कि अगर नियमों के मुताबिक बिजनेस दिया गया है, तो कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर राजस्थान सरकार ने अडाणी को गलत तरीके से बिजनेस दिया, तो वह इसके खिलाफ खड़े हो जाएंगे.
बता दें कि अडाणी शुक्रवार को राजस्थान निवेश सम्मेलन में शामिल हुए और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मंच भी साझा किया. अडाणी ने इस सम्मेलन में कहा कि अडाणी समूह राजस्थान में अगले पांच-सात साल में नवीकरणीय ऊर्जा समेत विभिन्न क्षेत्रों में 65,000 करोड़ रुपए निवेश करेगा. (input- bhasha)
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post