अप्रैल 2023 तक रेलवे के 17 जोन में एक लाख 52 हजार 713 पदों पर बहाली होगी। रेलवे बोर्ड से 3 अक्टूबर को यह आदेश जारी हुआ है। इससे तकनीकी और गैर तकनीकी कैटेगरी में बहाली तय समय में करनी है, ताकि सुरक्षित ट्रेन परिचालन, विकास योजना एवं नए निर्माण कार्यों को समय से पूरा कराया जा सके। बहाली को लेकर नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) एवं अन्य कई पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (सीबीटी) भी हुई है। बहाली प्रक्रिया संपन्न होने से दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में 17 हजार कर्मचारी मिलने की उम्मीद है।
दरअसल रेलवे में 2019 से विभिन्न कैटेगरी में रिक्तियों को भरने के लिए बहाली की प्रक्रिया शुरू है। करीब साढ़े तीन करोड़ युवाओं ने आवेदन किया था। इससे अभ्यर्थियों की सैकड़ों सेंटर में परीक्षा भी हुई थी लेकिन अबतक बहाली प्रक्रिया सफल नहीं हो सकी। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे ने रिक्त पद पर बहाली समेत प्रमोशन का मुद्दा उठाया था।
रोज 500 की बहाली प्रक्रिया
रेलवे बोर्ड के नए आदेश पर हर दिन 500 अभ्यर्थियों की बहाली प्रक्रिया संपन्न करने का अभियान शुरू होगा। इससे फरवरी तक क्रम के अनुसार पीटी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच होगी जबकि मार्च एवं अप्रैल में सभी को ज्वाइन कराना रेलवे की प्राथमिकता है। रेलवे का मानना है कि अभ्यर्थियों की संख्या रिक्तियों की अपेक्षा डेढ़ से दोगुनी होगी। चयनित अभ्यर्थियों के ज्वाइन नहीं करने पर तत्काल लिस्ट में दूसरे नंबर के अभ्यर्थियों को अवसर दिया जाएगा।
डेढ़ लाख पदों पर प्रमोशन होने की भी संभावना
डीआरएम व कार्मिक पदाधिकारी से अब हर महीने विभाग स्तर पर रिपोर्ट मांगी गई है, ताकि प्रमोशन से भी रिक्तियों को भरा जा सके। मेंस कांग्रेस के महासचिव शशि मिश्रा ने कहा कि रेलवे में 2023 के अप्रैल तक एक लाख 48 हजार प्रमोशन का लक्षय है। इससे दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के सात हजार कर्मचारियों को प्रमोशन भी मिल सकता है।
यह भी पढ़े: SSC CGL 2022: अंतिम तिथि आज, केंद्र सरकार में 20000 पदों पर भर्ती के लिए फौरन करें आवेदन
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post