रोहतक, विनीत तोमर। किसी भी आपराधिक वारदात के बाद तुरंत उस एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जाता है। शहर में फिलहाल 256 कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन 18 मुख्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हुए हैं। किसी का केबल खराब है तो कोई अन्य तकनीकी वजह से काम नहीं कर रहा है।
अभी तक यह कैमरे तो ठीक नहीं हुए, लेकिन राहत की बात यह है कि नगर निगम और पुलिस की तरफ से 180 नए सीसीटीवी कैमरे लगाने की कवायद शुरू की गई है। जिनके लिए स्थान भी निर्धारित कर दिए गए हैं। अधिकतर उन स्थानों को चुना गया है जहां पर पहले कैमरे नहीं थे और वहां पर लोगों का आवागमन भी काफी ज्यादा है। मुख्य गली भी कैमरे के लिए निर्धारित की गई है। जिनके लिए जल्दी ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इन स्थानों पर खराब पड़े हैं कई कैमरे
स्थान कुल कैमरे खराब कैमरे
आंबेडकर चौक : 4 1
भिवानी स्टैंड : 4 4
बस स्टैंड एंट्री : 3 1
बस स्टैंड टी-प्वाइंट : 4 1
दिल्ली बाईपास : 5 1
गोहाना स्टैंड : 6 2
झज्जर चुंगी : 4 4
किला रोड : 2 2
शौरी मार्केट : 2 2
नोट : यह आंकड़ा पुलिस की तरफ से उपलब्ध कराया गया है।
खोखराकोट, करतारपुरा और रैनकपुरा में लगेंगे 10 कैमरे
इन 180 सीसीटीवी कैमरों के अलावा पुलिस महकमे की तरफ से 10 अन्य कैमरे भी लगाए जाएंगे। जो खोखराकोट, करतारपुरा और रैनकपुरा में लगेंगे। यह स्थान इसलिए निर्धारित किए गए हैं कि क्योंकि यहां पर नशे का बड़े स्तर पर धंधा होता है। कैमरों को ऐसे स्थान पर लगाया जाएगा जहां पर आने-जाने वाले लोग कैप्चर हो सकेंगे।
शहर की सबसे बड़ी मार्केट, फिर भी कैमरे खराब
पुलिस की तरफ से जो आंकड़ा उपलब्ध कराया गया है उसके अनुसार शौरी क्लाथ मार्केट और किला रोड पर दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि दोनों स्थानों पर लगे चारों सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हुए हैं। यह स्थिति तब है जब यह दोनों शहर की सबसे बड़ी मार्केट है, जिसमें अक्सर कोई ना कोई घटना होती रहती है।
अधिकारी के अनुसार
शहर में पहले से 256 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। जो कैमरे खराब है उन्हें ठीक कराने की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर 180 सीसीटीवी कैमरे लगाने के स्थान निर्धारित किए जा चुके हैं।
– डा. रविंद्र सिंह, डीएसपी हेडक्वार्टर।
Edited By: Naveen Dalal
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post