पटलिकुहल कुल्लू38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हिमाचल की पर्यटन नगरी मनाली एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार हो गई है । प्रदेश के ऊंचे स्थानों पर शुरू हुई बर्फबारी के बाद पर्यटक भी बर्फ के दिदार के लिए मनाली पहुंचना शुरू हो गए हैं । मनाली के रोहतांग में हो रही बर्फबारी का आन्नद उठाने के लिए आज सैकड़ों पर्यटक रोहतांग पहुंचे। जिन्होंने ताजा बर्फबारी में अठखेलिया करते हुए खुशनुमा पलों को कैमरे में कैद किया। अटल टनल के दूसरी तरफ लाहौल घाटी में बर्फबारी ना होने कारण पर्यटकों ने रोहतांग पास का रूख किया है ।
पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों में खुशी की लहर
मनाली सहित जिला के पर्यटन व्यापारियों को भी सीजन खुलने की आस बंधी है। गौरतलब है कि पिछले 3 सालों से मनाली का पर्यटन व्यवसाय प्रभावित हुआ है। अक्टूबर माह में बर्फबारी के बाद आशा है कि इस साल बर्फबारी अच्छी होगी जिस कारण क्रिसमस व न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए अधिक संख्या में पर्यटक मनाली का रुख करेंगे ।
बर्फबारी के बाद पर्यटक भी बर्फ के दिदार के लिए मनाली पहुंच रहे कुछ तस्वीरें बुधवार की है, देखिए
बर्फबारी के बाद पर्यटक पहुंच रहे मनाली।
बर्फबारी के बीच निकली घूप के दौरान बर्फ के साथ खेलते युवा और बच्चे फोटो खिचवाते हुए।
बर्फबारी का लुप्त उठाते हुए पर्यटक ।
बर्फबारी में खेलते बच्चे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post