अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी में स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्वेश्वरैया सभागार में आज प्राविधिक शिक्षा विभाग ने विभाग से जुड़ी गतिविधियों में निवेश को लेकर इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया। इन्वेस्टर समिट में प्राविधिक शिक्षा एवं बाट माप विभाग मंत्री आशीष पटेल भी मौजूद रहे।
इसके अलावा कार्यक्रम में प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा, एकेटीयू समेत अन्य तकनीकी विश्वविद्यालयों के कुलपति और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान विभाग से जुड़े उद्योगों, शैक्षणिक समूहों, स्टार्टअप, इनक्यूबेटर और अन्य संस्थाओं से निवेश को लेकर चर्चा की गई। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राविधिक शिक्षा विभाग को 5000 करोड़ के निवेश का लक्ष्य दिया है।
वहीं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने बताया कि विभाग से जुड़े 147 इन्वेस्टरों ने विभिन्न संस्थानों, स्टार्टअप और उद्योगों के माध्यम से 3000 करोड़ का निवेश प्रस्ताव पर एमओयू किया गया। मंत्री आशीष पटेल ने आगे कहा कि जल्द ही हम 5000 करोड़ का लक्ष्य पूरा करेंगे। वहीं उन्होंने तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में निवेश पर बात करते हुए कहा कि लोग निवेश के नए रास्ते बताएं, हमारी सरकार उनको लागू करके बेहतर अवसर के साथ भौतिक और वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराएगी।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: यूनाइटेड फोरम बैंक यूनियन्स की दो दिवसीय हड़ताल, 30-31 जनवरी को धरना देंगे बैंककर्मी
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post