राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पानीपत जिले की समालखा विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक धर्म सिंह छौकर और उनके बेटे सिकंदर छौकर एक बार फिर विवादों में हैं। आरोप है कि गुरुग्राम के सेक्टर 104 में हाउसिंग प्रोजेक्ट शुरू करने वाली धर्म सिंह छौकर व सिकंदर छौकर की कंपनी माहिरा होम्स ने अभी तक न तो आवंटियों को फ्लैट दिए हैं और न ही जमीन के वास्तविक मालिक किसानों को उनका पैसा प्रदान किया है।
किसानों के साथ किया गया अनुबंध भी पूरा नहीं हुआ है। इस पर किसानों ने आवंटियों के साथ मिलकर साइट पर आंदोलन शुरू कर दिया है। इन फ्लैट के खरीदारों में पूरे राज्य के उपभोक्ता शामिल हैं। जमीन के मालिक किसानों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास शिकायत भेजी है।
राज्यसभा चुनाव में धर्म सिंह छौकर चर्चा में आए थे। अनियमितताओं के चलते उनकी कंपनी माहिरा होम्स का लाइसेंस रद कर दिया गया था, लेकिन राज्यसभा चुनाव के बाद इसे बहाल किया जा चुका है। कादीपुर तहसील के गांव धनुवापुर के 16 किसानों की यह साढ़े दस एकड़ जमीन है, जिस पर 30 दिसंबर 2020 को 35-65 प्रतिशत हिस्सेदारी का अनुबंध हुआ था। 35 प्रतिशत हिस्सेदारी के अनुबंध के मुताबिक किसानों को 160 करोड़ रुपये दिए जाने थे। इस जमीन पर 1414 फ्लैट बनने प्रस्तावित हैं, जिन्हें कागजों में बेचा जा चुका है और 25 प्रतिशत राशि भी आवंटियों से हासिल की जा चुकी है।
किसान होशियार सिंह, बिजेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, सत्यप्रकाश, कप्तान सिंह, भगवती देवी, अनिल कुमार, मनोज कुमार, भूप सिंह, नंदकिशोर, नरेंद्र कुमार, रमेश चंद्र, प्रदीप, कुलदीप, मनोज और सतबीर ने बताया कि आवंटियों से 90 करोड़ रुपये एकत्र किए जा चुके हैं, लेकिन उन्हें समय पर फ्लैट नहीं दिए जा रहे हैं।
किसानों पर यह कहते हुए आरोप लगाया जा रहा कि वह जमीन पर कब्जा नहीं दे रहे, जबकि वास्तविकता यह है कि किसानों के साथ किया गया अनुबंध पूरा नहीं किया जा रहा है। इन किसानों ने सेक्टर 68, 59 और 103 में भी आवंटियों के साथ किया गया वादा पूरा नहीं करने के आरोप लगाए हैं। साथ ही किसानों व फ्लैटधारकों को राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल से हस्तक्षेप करने की मांग की है।
Edited By: Kamlesh Bhatt
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post