मंडीदीप3 दिन पहले
- कॉपी लिंक
दैनिक भास्कर मंडीदीप उत्सव मेले का आयोजन कर रहा है। विधायक सुरेंद्र पटवा ने मेले का शुभारंभ करते हुए कहा कि याद रखें जो बच्चे हैं फिर कभी छोटे नहीं होंगें, इसलिए आज ही परिवार के साथ आकर बच्चों को आनंद लेने दें और खुद भी मेले का आनंद लें। मेले का नाम सुनते ही मन प्रसन्न हो जाता है। सारी थकान मेले में आकर दूर हो जाती है। परिवार के साथ आएं समय बिताएं। बच्चों का बचपन लौट कर नहीं आएगा।
उक्त विचार विधायक सुरेंद्र पटवा ने दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित मंडीदीप उत्सव मेले का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किये। यह उत्सव मेला नगर के वार्ड 23 स्थित शीतल टाउन के सामने बालाजीपुरम कोलार रोड में आयोजित किया गया है।
विधायक पटवा ने आगे कहा कि बच्चे घर मे रहेंगे तो मोबाइल देखेगें। यह मेला बच्चों को मोबाइल की लत से छुड़ाने में बहुत मदद करेगा। उन्होंने कहा कि 1 माह तक चलने वाले में रोज अपने परिवार के साथ आइये और भरपूर मनोरंजन कीजिए।
इस दौरान उन्होंने मेले को देखकर अपने बचपन की यादें सांझा करते हुए कहा कि मुझे भी मेले में घूमना बहुत पसंद था। मैं अक्सर अपने दोस्तों के साथ क्षेत्र में लगने वाले मेलों में घूमने फिरने जाया करता था। उन्होंने कहा कि इस मेले से बच्चों के साथ उनके परिजनों का भी मनोरंजन हो सकेगा ।
कुछ पल अपने लिए सुकून के निकालें
नपा अध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल ने कहा अपनी व्यस्ततम जिंदगी में से कुछ पल अपने लिए सुकून के निकालें। इससे जीवन मे उत्साह उमंग और उल्लास बना रहता है।
भोपाल की तर्ज पर किया जा रहा विकसित
भाजपा नेता राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि हमारी संस्कृति में मेलों का बड़ा महत्व हुआ करता था जैसे कुंभ का मेला। वहां मेले में परस्पर सांस्कृतिक समन्वय, विचारों और नवीनता के साथ अत्याधुनिक जानकारियों का मिलन होता था। परस्पर मिलन समन्वय मेल रखने की कला हमारी संस्कृति हमें सिखाती है। आदरणीय बड़े पटवा जी की सोच थी कि भोपाल में जिस तरह भोपाल मेला, अन्य उत्सव आयोजित किए जाते हैं वैसे ही मनोरंजन की सुख सुविधाएं मंडीदीप वासियों को मिलें। यह मेला उनके इस विचार की परिणीति है। इस मेले को भोपाल की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है।
मनोरंजन के साथ कई तरह के स्टॉल लगे
आयोजन समिति के राजीव जैन ने बताया कि इस मेले में मनोरंजन के साधनों के साथ ही खाने-पीने के स्टॉल, शैक्षणिक संस्थाओं और प्रॉपर्टी की जानकारी के लिए स्टॉल लगाए हैं। मेला संयोजक संतोष संतोष बैरागी ने बताया कि बच्चों और बड़ों के मनोरंजन के लिए 26 अलग-अलग तरह के झूले लगाए गए हैं। 60 से अधिक अलग-अलग दुकानों में हर जरूरत का सामान उपलब्ध है। यहां प्रतिदिन लोग बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी जरूरत का सामान खरीदने के साथ ही झूले में घूम कर लुफ्त उठा रहे हैं।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष पुष्पा साहू,जिला उपाध्यक्ष अरविंद जैन,मंडल अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव,भाजपा नेता प्रेम शंकर साहू,पार्षद अजित मीणा,मंडल महामंत्री राजेश भवरे,राकेश लोवंशी,महिला मंडल से पूजा मिश्रा, सहित साथ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे ।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post