जबलपुर, यशभारत। शातिर बदमाश सचिन रजक पर पुलिस ने एनएसए की कार्रवाई की। आरोपी के खिलाफ 13 अपराध पंजीबद्ध है जो वर्तमान में अवैध वसूली के प्रकरण में केन्द्रीय जेल में है । आरोपी की प्रताडऩा से पूरा क्षेत्र त्रस्त था।
थाना अधारताल में पदस्थ उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि सचिन रजक पिता बसंत कुमार रजक 25 वर्ष निवासी कंजड मोहल्ला इमलिया थाना अधारताल का एक अपराधी प्रवृत्ति का युवक है जो वर्ष 2016 से अपराध घटित किये जा रहा है जिसके विरूद्ध लूट, मारपीट कर अवैध वसूली, , छेडछाड, चोरी, मारपीट, आम्र्स एक्ट आदि के 13 अपराध पंजीबद्ध है, जिसके विरूद्ध समय समय पर प्रतिबंधात्मक कायज़्वाही की गयी, किंतु सचिन रजक आदतों में सुधार न लाकर लगातार अपराध घटित किये जा रहा था। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के आदेश के परिपालन में दिये गये निदेर्शों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन में शातिर बदमाश सचिन रजक के विरूद्ध एन.एस.ए. का प्रकरण तेैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिला दण्डाधिकारी सौरभ कुमार सुमन के द्वारा आरोपी की आपराधिक गतिविधियो केा दृष्टिगत रखते हुये एन.एस.ए. के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर शातिर बदमाश सचिन रजक जो अवैध वसूली के प्रकरण में वर्तमान में केन्द्रीय जेल जबलपुर में है की जारी एन.एस.ए. के वारंट में केन्द्रीय जेल जबलपुर में विधिवत गिरफ्तारी की गयी है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post