नई दिल्ली। बिग बॉस 16 का ये हफ्ता काफी लड़ाई झगड़े से भरा हुआ था जहां टीना दत्ता और शालीन भनोट के बीच एक बहस देखने को मिली और यह बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों एक दूसरे को काफी उल्टा- सीधा बोल गए। बात यहां तक नहीं रुकी बल्कि टीना दत्ता ने शालीन भनोट पर कई रंगीन आरोप भी लगाए। एक्ट्रेस प्रियंका चहर चौधरी से कहती है कि इसने मुझसे ऐसी चीज मांगी है जो कि मैं बता भी नहीं सकती, टीना आगे कहती है कि वह बहुत ही ज्यादा चीप चीज है तो प्रियंका कहती है क्या तो वह कहती है कि कैमरा है मैं नहीं बता सकती हूं जिस पर टीना कहती है कि कोई मटेरियलस्टिक चीज है। फिर प्रियंका ईशारा करती है जिस पर टीना हंस देती है। अब इन सब को देखते हुए सलमान खान शो में आए और इस टॉपिक को उठाए ना ऐसा हो ही नहीं सकता है।
Look at shalin’s face
He is enjoying this
And then he claimed to love her💆🏻♀️#TinaDatta https://t.co/4fNf5cKNf1— 👀 (@aslinaam_secret) January 21, 2023
सलमान ने टीना की लगाई फटकार
दरअसल, सलमान खान शो में आते ही टीना से यह बात पूछते हुए कहते है कि आप प्रियंका से कहती है कि आपसे शालीन ने काफी चीप चीज मांगी, जिसको सुनने के बाद शालीन और घरवाले चौक जाते है। जिसके बाद सलमान खान कहते है कि आप यह बात 15 हफ्ते तक छिपा कर रखी जब तक आपके साथ सब अच्छा होता रहा जैसे ही चीजें आपके अगेंस्ट गई आपने बातें बता दी जिसके बाद टीना कहती है कि नहीं ऐसा नहीं है और यह कहते हुए रोने लगती है जिसके बाद टीना को सलमान कहते है आपने थोड़ी भी मर्यादा रखी तब टीना रोने लगती है और कहती हैं कि मैं थक गई हूं जस्टीफिकेशन देकर, हर बार मुझे सुनना पड़ता है, टीना हाथ जोड़कर कहती है कि प्लीज सर मुझे शो से बाहर जाना हैं।
Full Promo 💫#BiggBoss16 | #BB16pic.twitter.com/zrCb6zMR1j
— 「」 (@bb16_lf_updates) January 20, 2023
शालीन को भी लगी डांट
वहीं दूसरी तरफ सलमान खान शालीन की भी क्लास लगाते दिखे जिस पर सलमान उन्हें कहते हैं कि एक लड़के से दूसरे लड़के के पास जाती है। तब शालीन कहते है कि सर यह बस एक लाइन है लेकिन उन्होंने मेरी एक्स वाइफ के बारे में बोला जो कि मैं बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं। तब शालीन कहते है ये आपने खुद से कमाया है शालीन।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post