गौरतलब है कि 36वें राष्ट्रीय खेल करीब 7 साल बाद गुजरात राज्य के छह शहरों में 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें 36 से अधिक खेल स्पर्धओं में प्रतिनिधित्व करने देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी भाग लेंगे। उमाशंकर व्यास ने बताया कि राष्ट्रीय खेल में व्यक्तिगत खेलो के अन्तर्गत नर्मदाचंल से मात्र दो खिलाड़ी ही प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। ट्रायथलान खेल संसार के सबसे कठिनतम खेलो में से एक है जिसमें खिलाड़ी को 1500 मीटर स्वीमिंग 40 कि.मी. साईकिलिग एवं 10 कि.मी. रनिंग करनी होती है। इस दौरान नीरज बरगले, योगेश परसाई, मुकिल गुप्ता, मनोहर सराठे, कमलेश बाथरे, ज्योति सिलावट, गौविंद कहार, दीपक सैनी अकाश उमरे, आदि ने खिलाड़ियों का स्वागत कर अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाये दी।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post