शिमला: हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आजाद भारत के पहले वोटर श्याम शरण नेगी का आज यानी शनिवार को 106 साल की उम्र में निधन हो गया. पेशे से टीचर रहे श्याम शरण नेगी ने किन्नौर जिले के कल्पा में अपने घर में शुक्रवार देर रात अंतिम सांस ली. 106 साल के श्याम शरण नेगी के बारे में कहा जाता है कि आजादी के बाद जब देश में पहली बार चुनाव हुआ था, तो उन्होंने पहला मतदान किया था. हालांकि, दुनिया को अलविदा कहते-कहते भी नेगी ने हिमाचल प्रदेश चुनाव में होने वाले लोकतंत्र के महापर्व को सेलिब्रेट कर लिया.
दरअसल, स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता श्याम शरण नेगी ने 2 नवंबर यानी बुधवार को कल्पा में अपने घर से पहली बार बैलेट पेपर से हिमाचल प्रदेश में 14वीं विधानसभा के लिए मतदान किया. उन्होंने दुनिया को अलविदा कहने से पहले अपनी 34वीं बार मताधिकार का प्रयोग कर लिया और इस तरह से वह दुनिया को अलविदा कहने से पहले हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में हिस्सा लिया और अपना फैसला सुना दिया, जो मतपेटी में बंद हो गया है.
हिमाचल चुनाव: देश के पहले वोटर 106 वर्षीय श्याम शरण नेगी का कल्पा में निधन
बैलेट पेपर से मतदान करने देश के पहले मतदाता श्याम शरण नेगी ने कहा था कि मतदान लोकतंत्र का महापर्व होता है. हम सभी को मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. जुलाई 1917 में जन्मे नेगी ने 1951 में पहली बार भारत के आम चुनावों में मतदान किया था और लोकसभा चुनावों में अब तक सोलह बार मतदान किया. उन्होंने 1951 के ठीक बाद हर लोकसभा, विधानसभा और सभी स्थानीय निकायों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
मास्टर श्याम शरण के नाम से लोकप्रिय नेगी का मत प्राप्त करने के लिए बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारियों ने पूरी व्यवस्था कर रखी थी. जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक के मुताबिक, ‘उन्हें उनके घर के प्रांगण में बने डाक बूथ तक लाने के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया था. नेगी को रेड कार्पेट पर बूथ पर लाया गया, जहां उन्होंने मताधिकार के अपने अधिकार का प्रयोग किया और इसके तुरंत बाद उनके वोट को एक लिफाफे में बंद कर दिया गया और मतपेटी में डाल दिया गया.’
इस तरह श्याम शरण सिंह नेगी ने जाते-जाते लोकतंत्र की इस गंगा में डुबकी लगा ली. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में इस बार भी एक ही चरण में चुनाव कराया जा रहा है. चुनाव आयोग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश की कुल 68 सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान होंगे और नतीजे गुजरात के साथ ही 8 दिसंबर को आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly elections, Himachal pradesh, Himachal pradesh news
FIRST PUBLISHED : November 05, 2022, 08:57 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post