केसीए की ए टीम विजयी
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-14 टैलेंट हंट प्रतियोगिता में शुक्रवार को केसीए की ए टीम ने जीत दर्ज की। राहुल सप्रू मैदान में खेले गए मुकाबले में केसीए ए टीम ने करन पाल के 59 और साहिल त्रिपाठी के सात रन देकर चार विकेट की बदौलत केसीए बी टीम पर सात विकेट की बड़ी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए केसीए बी टीम ने 158 रन बनाए। जवाब में केसीए बी टीम ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
30 को होगा जिले की खो-खो टीम का चयन
कानपुर नगर खो-खो एसोसिएशन की ओर से 30 अक्टूबर को चिंटल्स स्कूल रतनलाल नगर में जिले की खो-खो टीम का चयन किया जाएगा। चयनित टीम दो से चार नवंबर तक बलिया में होने वाली 49वीं सीनियर राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रैयत ने बताया कि जिले की महिला और पुरुष वर्ग की टीम का चयन ट्रायल मैच के आधार पर किया जाएगा। ट्रायल के लिए खिलाड़ी महेश प्रताप सिंह और क्षमा सिंह से संपर्क कर सकते हैं।
डीएवी कालेज की टीम फाइनल में पहुंची
अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में डीएवी कालेज की टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में जागरण कालेज आफ साइंस आर्ट एंड कामर्स की टीम को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। शुक्रवार को डीएवी मैदान में खेले गए मुकाबले में जागरण कालेज की टीम ने 20 ओवर में महज 97 रन बनाए। जवाब में डीएवी कालेज की टीम ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। डा. राजीव श्रीवास्तव, एमके सिन्हा, डा. यतींद्र मानवेंद्र आदि उपस्थित रहे।
Edited By: Nitesh Mishra
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post