मंदसौर24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मंदसौर के संजय गांधी उद्यान में सम्बल अनुग्रह सहायता वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान हितग्राहियों को संभल अनुग्रह सहायता राशि का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान संबल योजना के 237 लोगों को 5 करोड़ व भवन निर्माण श्रमिक के 13 लोगों को 2 लाख 80 हज़ार का हितलाभ दिया गया। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर गौतम सिंह ने कहा कि सभी लोगों को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ लेकर विकास की राह में आगे बढ़ना चाहिए। पीएम स्वनिधि एवं पथकर विक्रेता योजना ये ऐसी योजनाएं हैं।
जिसमें हितग्राहियों ने जीरो से शुरुआत की और आज वे विकास की राह में आगे बढ़ रहे है। ऐसी योजनाओ में व्यवसाय करने के लिए लोन प्राप्त होता है। एक बार लोन चुकाने के पश्चात पुनः उसका डबल राशि का लोन मिल जाता है।
उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि उद्यम क्रांति योजना का लाभ आठवीं पास व्यक्ति भी प्राप्त कर सकता है। अगर किसी को उद्योग या अन्य व्यवसाय स्थापित करना है तो, वे उद्यम क्रांति योजना का लाभ जरूर ले।
उन्होंने गोवंशों में होने वाले लंपी वायरस को लेकर भी आमजन को जागरूक करते हुए कहा किन लंपि वायरस पर अब पूरी तरह से नियंत्रण प्राप्त कर लिया गया है। लेकिन कही पशुओं में लक्षण दिखाई दें तो इसकी सूचना तुरंत नजदीकी पशु चिकित्सक को दे।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, एसडीएम बिहारी सिंह, जिला श्रम अधिकारी डोडवे, जनपद सीईओ, नगर पालिका सीएमओ, संबल योजना के हितग्राही, आम नागरिक, मौजूद रहे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post