प्रतापगढ़ (राजस्थान)एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
आज सोशल मीडिया से बच्चों में अपराध में बढ़ोतरी हुई है। आज सजग रहने की आवश्यकता है। सजग रह कर अपराध अथवा घटना को रोक सकते हैं। समाज व परिवार में दिखावे की होड़ के कारण भी कुछ अपराध को जन्म देने लगी है।उक्त बात सोमवार को डिप्टी डूंगरसिंह चुंडावत ने पद ग्रहण करने के बाद पुलिस थाना परिसर मे आयोजित सीएलजी बैठक में कही। पुलिस के काम में सहयोग करने की अपील करते हुए कस्बे में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रखने को कहा। मौजूद लोगों ने कस्बे में रह रहे बाहरी राज्यों के लोगों की सूची तैयार कर उनका सत्यापन कराने की मांग की। थानाधिकारी लच्छीराम ने बताया कि आमजन भी पुलिस का सहयोग करे। आप सभी भी पुलिस के साथी हैं। बैठक में राजमल कोठारी, संयुक्त ब्यापारी संघ के अध्यक्ष रमेश पंचोली, सरपंच मनीष मीणा, केसी शर्मा, पूर्व सरपंच शिवलाल अहारी, पूर्व उपसरपंच शीतल भाणावत आदि मौजूद थे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post