- Hindi News
- Local
- Mp
- Satna
- Sports Will Enhance Them, Block Level Competitions Will Be Organized In Satna District From 22
सतना34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नई खेल प्रतिभाओं को खोज कर उन्हें प्रशिक्षण के जरिए निखारने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 22 नवम्बर से सतना जिले में भी किया जाएगा। खेल व युवक कल्याण विभाग के देखरेख में होने वाली मुख्यमंत्री कप स्पर्धा में एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबाल, वॉलीबॉल, कुश्ती व खो-खो की प्रतियोगिताओं का आयोजन विकास स्तर पर अलग-अलग तिथियों में किया जाएगा।
जिला खेल व युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि विकासखंड स्तर की प्रतियोगिताओं में विकासखंड रामपुर बघेलान में 22 नवंबर को हनुमानगंज स्टेडियम रामपुर बघेलान में, विकासखंड नागौद में 22 नवंबर को सीएम राइज स्कूल नागौद में, विकासखंड मझगवां में 23 नवंबर को सीएम राइज स्कूल मझगवां में, विकासखंड अमरपाटन में 24 नवंबर को कप्तान लाल प्रताप स्टेडियम अमरपाटन में, विकासखंड मैहर 25 नवंबर को खेल विभाग स्टेडियम (फुटबाल स्टेडियम) में, विकासखंड रामनगर में 25 नवंबर को रामनगर स्टेडियम में, विकासखंड सोहावल की प्रतियोगिता 26 नवंबर को दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम जवाहर नगर सतना में तथा विकासखंड उचेहरा में 26 नवंबर को सीएम राइज स्कूल उचेहरा में आयोजित की जाएंगी। समस्त विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिताएं प्रातः 9 बजे से संबंधित खेल मैदानों मे होंगी।
बालिका वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता 28 नवंबर को एवं बालक वर्ग की 29 नवंबर को दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम जवाहर नगर सतना में सुबह 9 बजे से आयोजित की जाएंगी। जिसमें विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता के चयनित बालक-बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे।
इन डॉक्यूमेंट के साथ ले सकेंगे हिस्सा
जिला खेल व युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में संबंधित विकासखण्डों के 18 वर्ष से कम आयु (प्रतिभागी की आयु 31 दिसंबर 2022 को 18 वर्ष से कम होना चाहिये) के बालक-बालिका भाग ले सकते हैं। खिलाड़ी को पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, बैंकखाता पासबुक, मूल निवास प्रमाणपत्र,जन्म प्रमाणपत्र या अध्ययनरत विद्यार्थियों के प्रमाणिक आयु प्रमाणपत्र व अंकसूची की मूल प्रति और फोटोकॉपी साथ में लाना अनिवार्य है।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी सभी खिलाड़ी आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न किए गए दस्तावेजों की मूल प्रति साथ में लेकर आएंगे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post