Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा मुर्गी पालन प्रशिक्षण प्राप्त किये 20 प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. प्रशिक्षण समापन हाने के बाद बुधवार को संस्थान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि संस्थान से पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त किये आकाश महाली उपस्थित रहे. उन्होंने अपने अनुभवों काे साझा करते कहा कि प्रारंभिक समय मे लगता है कि मुर्गी पालन का व्यवसाय बहुत मेहनत का काम है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : गोलमुरी से कार लूट का आरोपी गिरफ्तार
संस्थान के निदेशक ने प्रमाण पत्र दिया
प्रशिक्षण में बताए गये जानकारियों के आधार पर धैर्य के साथ काम करते जाने पर व्यवसाय आसान लगने लगा. कम पूंजी में ही प्रतिमाह न्यूनतम 30 हजार का मुनाफा निश्चित तौर पर होता है. मुख्य अतिथि एवं संस्थान के निदेशक निशा रानी किड़ो के हाथों सभी को प्रमाण पत्र दिया गया. इस अवसर पर संस्थान के सदस्य गोबिंद कुमार रॉय, दिलीप आचार्य, इंद्रजीत कैबर्त, द्रोपदी महतो एवं गुरुचरण महतो भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : निकाय चुनाव के लिए रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त
लगातार को पढ़ने और बेहतर अनुभव के लिए डाउनलोड करें एंड्रॉयड ऐप। ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
आप डेली हंट ऐप के जरिए भी हमारी खबरें पढ़ सकते हैं। इसके लिए डेलीहंट एप पर जाएं और lagatar.in को फॉलो करें। डेलीहंट ऐप पे हमें फॉलो करने के लिए क्लिक करें।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post