नावां सिटीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
गुलाबी सर्दी की दस्तक के साथ ही दिन व रात के तापमान में गिरावट आ रही है। सुबह लोग गुलाबी सर्दी को महसूस कर रहे हैं, वहीं रात को पंखे की हवा भी अब ठंडी देने लगी हैं।
तापमान में हल्की गिरावट के साथ लोगों ने चादर व कंबल बाहर निकाल लिए हैं। सर्दी की आहट के साथ ही रजाई-गद्दे की भराई व बुनाई का कार्य करने वाले लोगों ने अपना कार्य शुरू कर दिया हैं। शहर के प्रमुख मार्गों पर रजाई-गद्दों की बुनाई, भराई व धुनाई का कार्य करते व्यापारी व मजदूर दिखाई पड़ रहे हैं। इस बार रजाई गद्दों के दामों मे भारी उछाल हैं।
इस वर्ष नई रुई की रजाई खरीद काफी प्रभावित हुई है। बालिका विद्यालय चौराहे के पास स्थित व्यवसाय नवाब खान ने बताया कि वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ बीते चालीस वर्षों से यह कार्य करते आ रहे हैं और हर वर्ष की भांति अक्टूबर माह से ही रजाई बनाने का कार्य शुरु कर देते है। फरवरी माह तक वे यह व्यवसाय संचालित करते हैं। उन्होंने बताया कि वे प्रतिदिन करीब 7 से 9 रजाई व गद्दों की भराई व बुनाई कर देते हैं।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post