अभियुक्त के पास से राइफल और दो पिस्तौल जब्त
कोलकाता : मछली भेड़ी के व्यवसाय की आड़ में अवैध हथियारों की तस्करी से जुड़े एक तृणमूल कर्मी को बंगाल एसटीएफ के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है। घटना बारासात के सासन थानांतर्गत खामार रामेश्वरपुर इलाके की है। अभियुक्त का नाम सुकुर अली है। अभियुक्त के पास से 1 राइफल, 2 पिस्तौल , 2 सिंगल शटर, 54 कारतूस, साढ़े 8 किलो विस्फोटक सामग्री जब्त की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार बंगाल एसटीएफ के अधिकारियों को इसकी गुप्त सूचना मिली थी कि सुकुर अली इलाके में अवैध हथियार की तस्करी के धंधे से जुड़ा हुआ है। उक्त सूचना के आधार पर बुधवार की सुबह पुलिस की टीम ने छापामारी कर अभियुक्त को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से भारी संख्या में हथियार व विस्फोटक मिले। एसटीएफ सूत्रों के अनुसार वह इलाके में मछली व्यवसाय से जुड़ा हुआ है। इसकी आड़ में वह हथियार की तस्करी भी करता था। फिलहाल अभियुक्त से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। वहीं सासन से भारी संख्या में हथियारों की बरामदगी को लेकर अंचल का राजनीतिक माहौल एक बार फिर गरमा गया है। आरोप लगाया जा रहा है कि सामने पंचायत चुनाव को लेकर इलाके में हथियारों का जखीरा जमा किया जा रहा है। यह काम योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है। इस दिन इलाके के तृणमूल कर्मी की गिरफ्तारी को लेकर उसके समर्थकों का विरोध भी सामने आया। सुकुर के समर्थकों ने आरोप लगाया कि उसे फंसाया गया है। उन्हाेंने सुकुर की गिरफ्तारी के विरोध में इलाके में विरोध-प्रदर्शन भी किया हालांकि इस विषय पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post