रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ के गुरूद्वारा यहियागंज में टेका माथा
लखनऊ, 15 नवम्बर (हि.स.)। अनोखे अमर शहीद बाबा दीप सिंह जी के शहीदी दिवस पर मंगलवार को केंन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ के ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्रीगुरू तेगबहादुर साहिब जी महाराज में गए। वहां रक्षामंत्री ने माथा टेका और शबद-कीर्तन को सुना। उनके अलावा उ.प्र. के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने भी गुरूद्वारा में हाजिरी लगाई और गुरूवाणी का अमृतपान किया।
यहियागंज स्थित गुरुद्वारा में माथा टेकने के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद बाबा दीप सिंह जी के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की। कहा कि सिख धर्म का इतिहास बलिदानों से भरा पडा है। बाबा दीप सिंह के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। देश की रक्षा के लिए सिख समाज हमेशा तत्पर रहा है।
इसके अलावा कहा कि गुरूद्वारा मे गुरूवाणी का कीर्तन सुनने में मन को शांति मिलती है। कीर्तन सुनने आया हूं। उन्होंने कहा कि गुरूद्वारे के बाहर किसी अन्य स्थान पर एक कार्यक्रम किया जाए और वहां पर सिख समाज के लोगों को बुलाया जाए, तो वहां पर मैं अपनी बात कहूूंगा।
गुरूद्वारा के अध्यक्ष डॉक्टर गुरमीत सिंह ने रक्षामंत्री को कृपाण एवं सिरोपा भेंट कर उनका स्वागत किया। उनके साथ गुरुद्वारा के महासचिव सरदार परमजीत सिंह, कोषाध्यक्ष गुलशन जोहर, डॉक्टर अमरजोत सिंह व लखनऊ के अन्य सम्मानित व्यक्ति हाजिर थे। इसके उपरांत भाई जसकरण सिंह जी पटियाला वाले ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया।
हिन्दुस्थान समाचार/शैलेंद्र
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post