06 अक्टूबर को जारी आंकड़ो के मुताबिक सितंबर महीने में भारत के सर्विसेज सेक्टर की ग्रोथ मार्च के बाद सबसे धीमी रही है। हालांकि सितंबर में लगातार 14वें महीने सर्विसेज PMI 50 के स्तर के ऊपर रही है। आज आए आंकड़ो के मुताबिक सितंबर में एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सर्विसेज परचेजिंग मैनजर्स इंडेक्स (PMI) 54.3 के स्तर पर रहा है।
एस एंड पी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस (S&P Global Market Intelligence) की इकोनॉमीएसोसिएट डायरेक्टर पॉलीयाना डी लीमा ने कहा है कि हाल के महीनों में भारत के सर्विस सेक्टर ने तमाम चुनौतियों से निजात पाई है। सितंबर में ग्रोथ की गति धीमी पड़ने के बावजूद देश की सर्विस सेक्टर ने अच्छी तेज दिखाई है।
अपडेट जारी …
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post