राज्य ब्यूरो, देहरादून: Uttarakhand News: डिपार्टमेंट क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी आफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित डीपीएल का उद्घाटन मैच सीएम इलेवन ने अपने नाम किया। सीएम इलेवन ने आइएफएस इलेवन को छह विकेट से हराया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल मंत्री रेखा आर्य और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया।
आइएफएस इलेवन ने बनाए 106 रन
शनिवार को स्पोट्र्स कालेज मैदान में शुरू हुई इस प्रतियोगिता में सीएम इलेवन के कप्तान आइएएस ब्रजेश संत ने टास जीत कर आइएफएस इलेवन के कप्तान व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। आइएफएस इलेवन ने 18 ओवर में सभी विकेट खोकर 106 रन बनाए। नीरज कुमार व धरम सिंह 12-12 रन बनाकर उच्च स्कोरर रहे।
सीएम इलेवन ने 14.5 ओवर में हासिल किया लक्ष्य
सीएम इलेवन की ओर से पंकज गैरोला, वीरेंद्र कुमार और दीपक सैनी ने दो-दो विकेट चटकाए। जीत के लिए 107 रन का लक्ष्य लेकर उतरी सीएम इलेवन ने 14.5 ओवर में चार विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल किया। सीएम इलेवन की ओर से विजय जोगदंडे ने नाबाद 36 और दीपक सैनी ने 26 रन बनाए।
20 नवंबर को होगा इस प्रतियोगिता का फाइनल
इस प्रतियोगिता में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसका फाइनल 20 नवंबर को होगा। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि ऐसे आयोजनों से अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वयं शारीरिक रूप से चुस्त दुरुस्त रहने के साथ ही तनाव मुक्त रहने का मौका मिलता है।
खिलाड़ियों के लिए चलाई जा रही हैं कई योजनाएं
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसका सभी को लाभ उठाना चाहिए। इस मौके पर आयोजन समिति के अनिल नेगी, राकेश जोशी, किरण सिंह व प्रवेश सेमवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: टिहरी के इस युवक ने ड्रीम 11 पर टीम बनाकर जीते एक करोड़ रुपये; मैसेज देख झूमे खुशी से
Edited By: Sunil Negi
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post