वाराणसी, जागरण संवाददाता। सुहेलदेव वह महाराजा थे जो शिवलिंग को कंधे पर लेकर दुनिया जितने निकले थे हम उनके वंशज है। तभी तो आज हमारे प्रधानमंत्री बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर, अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर तथा उज्जैन में महाकाल मंदिर को भव्य रुप दिया जो भारतीय संस्कृति को गौरवान्वित करती है।
उक्त बातें अकेलवा में आयोजित महाराजा सुहेलदेव राजभर सम्मान समारोह एवं मोदी संकल्प विजय अभियान के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने कही। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को उपस्थित लोगों के बीच बतायी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महाराजा सुहेलदेव देव जैसा कोई शिव का भक्त नहीं था इसलिए राजभर समाज को नागवंशी भी कहा जाता है। उन्होंने सैयद सलार मसूद को रोकने का भी काम किया था।
आज वह समय आ गया है हमारे प्रधानमंत्री मोदी के रहते समाज का दिशा व दशा बदलेगा उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हमारे पुरखा महाराजा सुहेलदेव के नाम से लखनऊ में चौराहे का नामकरण किया। बहराईच में किले का जीर्णोद्धार कराया। हम लोग राजभर समाज के वंशज है। हम इस मंच के माध्यम से आप लोगों को आगाह करता हूं कि आने वाली लड़ाई नरेंद्र मोदी का नहीं बल्कि राजभर केवट,पाल, मल्लाह, पिछड़ों, वंचितों, दलितों की लड़ाई है।
मुट्ठी बाधकर तैयार हो जाये इसके लिए आज हम मोदी के विजय का संकल्प लेते हैं। आगे उन्होंने भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राजभर समाज के हिस्से का रोटी अकेले असलम राजभर खा रहा है राजभर समाज पर रोटी सेकने वालों ने केवल राजभर समाज को बेचने का काम किया है। असलम राजभर एक भी राजभर का भला नहीं किया।
राजभर समाज का भला केवल भारतीय जनता पार्टी में ही निहित है। इस अवसर पर अकेलवा चौराहे पर नवनिर्मित महाराजा सुहेलदेव स्मृति द्वारका फीता काटकर उद्घाटन भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएलसी लक्ष्मणआचार्य ने किया। प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य शिवपूजन राजभर, शिवानंद राजभर उर्फ कैलाश प्रधान, डा. विजय राजभर, बृजेश भारद्वाज, राकेश राजभर, भोला राजभर आदि लोग उपस्थित रहे।
Edited By: Saurabh Chakravarty
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post