रिपोर्ट : LegendNews
सूचना-प्रसारण व मनोरंजन के क्षेत्र में क्रांति करने जा रही है Andromeda की नई तकनीक, मथुरा से कल होगी लॉन्च
मथुरा। कंपनी-गिग वर्ल्ड शुभ प्राइवेट लिमिटेड (भोपाल) द्वारा Andromeda के नाम से 29 अक्टूबर को एक OTT प्लेटफॉर्म लॉन्च कर रही है, जिसके माध्यम से
सभी OTT Apps और 500 से अधिक टीवी चैनल्स एक सिंगल लॉगिन से प्राप्त किये जा सकेंगे।
अभी तक एक से ज्यादा OTT App (पैकेज) ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर्स के द्वारा उन्ही की ब्रॉडबैंड सर्विस के साथ ही उपलब्ध होते हैं, उपभोक्ताओं के लिए यह बाध्यता थी कि उनको OTT apps का पैकेज चाहिए तो उसी कंपनी का ब्रॉडबैंड भी लेना होगा अथवा यह OTT Apps डायरेक्ट सब्सक्राइब करने पड़ते थे जो कि उपभोक्ताओं को बहुत मंहगा पड़ता था परंतु andromeda के जरिये अब सभी OTT apps का पैकेज बहुत सस्ते दामों में मिल पाएगा। उपभोक्ताओं के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि वो किसी भी कंपनी की ब्रॉडबैंड सर्विस पर andromeda App को प्राप्त कर सकते हैं।
OTT कंटेंट का किंग “Netflix” अभी तक जिओ-एयरटेल या (डायरेक्ट) Netflix द्वारा ही उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध था, अब Netflix, Andromeda प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगा।
Andromeda के रूप जारी किए जा रहे इस OTT प्लेटफार्म और इसकी सरल तकनीक को ऐतिहासिक माना जा रहा है। सूचना-प्रसारण और मनोरंजन के क्षेत्र की देश में यह वाकई एक क्रांति है। Andromeda कई नए फीचर्स है जो उपभोक्ताओं को बहुत पसंद आयेंगे।
Andromeda की “National Launching” 29 अक्टूबर (सुबह 10.30) को ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर (वृन्दावन) में गोवर्धन के महंत श्री सियाराम बाबा द्वारा की जा रही है।
तदुपरांत देश भर से आये इन्फॉर्मेशन और ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री के वरिष्ठ व्यक्तियों, मीडिया और अन्य मेहमानों के समक्ष Andromeda का प्रोमो रिलीज तथा डेमोस्ट्रेशन का उद्घाटन राजीव कृष्ण (आईपीएस) ADG आगरा जोन द्वारा दोपहर 12.15 बज़े KD Dental कॉलेज-मथुरा के ऑडिटोरियम में किया जाएगा। इस आयोजन मे जिलाधिकारी मथुरा पुलकित खरे, एसएसपी मथुरा अभिषेक यादव, नगर निगम आयुक्त अनुनया झा व एसपी मैनपुरी कमलेश दीक्षित सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।
इस कार्यक्रम को ब्रज के महान संगीतकार स्वामी श्री हरिदास के शिष्य बाबा श्री चित्र-विचित्र महाराज का आशीर्वाद व सानिध्य प्राप्त होगा।
– Legend News
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post