- Hindi News
- National
- PM Narendra Modi Gujarat Visit Update; Vande Bharat Train | Modi Surat Roadshow
अहमदाबाद20 घंटे पहले
साबरमती रिवर फ्रंट पर ड्रोन शो का आयोजन किया गया।
सूरत में रोड शो के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा शुरू हो गया है। मोदी सूरत में 2.7 किमी लंबा रोड शो किया और इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में PM ने सूरत के लोगों की मेहनत का जिक्र करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि यहां मेहनत करने वालों की बहुत कद्र होती है। सूरत के व्यापारी देश के करोड़ों लोगों को रोजगार दे रहे हैं।
दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होते शहरों में सूरत का नाम
पीएम ने कहा, ‘सूरत के लोग वो दौर कभी भूल नहीं सकते, जब महामारियों को लेकर, बाढ़ की परेशानियों को लेकर यहां दुष्प्रचार को हवा दी जाती थी। यहां के व्यापारियों से मैंने एक बात कही थी कि अगर सूरत शहर की ब्रांडिंग को गई तो हर सेक्टर, हर कंपनी की ब्रांडिंग अपने आप हो जाएगी। आज सूरत के सभी लोगों ने ऐसा कर के दिखा दिया है। मुझे खुशी है कि आज दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होते शहर में सूरत का नाम है।’
पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम मोटेरा के मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे।
सूरत ने सबसे तेज प्रगति की
PM ने कहा, ‘पिछले 20 वर्षों में सूरत ने बाकी शहरों की अपेक्षा तेजी से प्रगति की है। यह प्रसिद्धि आपकी मेहनत का ही प्रमाण है। यहां के नए ड्रेनेज सिस्टम ने शहर को नया जीवन दान दिया है। नई टेक्नोलॉजी से शहर को स्वच्छ करने में बहुत मदद मिली है। यहां झुग्गियों की संख्या में भी काफी कमी आई है। झुग्गी-बस्ती में रहने वाले करीब 80 हजार गरीब लोगों के लिए घर बनाए गए हैं। इससे इनके जीवन में सुधार आया है। डबल इंजन की सरकार बनने के बाद घर भी तेजी से बन रहे हैं और दूसरी अन्य सुविधाएं भी तेजी से मिलने लगी हैं।’
सूरत 4-P का उदाहरण है
उन्होंने कहा, ‘डबल इंजन की सरकार बनने के बाद तो घर बनाने में भी तेजी आई है और सूरत के गरीबों, मिडिल क्लास को दूसरी सुविधाएं भी मिलने लगी हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत देश में अभी तक लगभग 4 करोड़ गरीब मरीजों को मुफ्त इलाज मिल चुका है। इसमें से 32 लाख से अधिक मरीज गुजरात के हैं और लगभग सवा लाख सूरत से हैं। इसके अलावा छोटे-मोटे रोजगार करने वाले 35 लाख साथियों को बिना गारंटी के बैंकों से सस्ता लोन मिल चुका है। इस सदी के शुरुआती दशकों में जब दुनिया में 3-P यानी पब्लिक-प्राइवेट और पार्टनरशिप की चर्चा होती थी, तब मैं कहता था कि सूरत 4-P का उदाहरण है। 4-P यानी कि पीपल, पब्लिक, प्राइवेट और पार्टनरशिप। यही मॉडल सूरत को विशेष बनाता है।’
खुली कार में रोड शो करते हुए सभा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
डायमंड ट्रेडिंग का हब बनने जा रहा सूरत
PM मोदी ने आगे कहा- ‘व्यापार, कारोबार में लॉजिस्टिक्स का कितना महत्व होता है, ये सूरत के लोग बहुते अच्छे से जानते हैं। न्यू लॉजिस्टिक्स पॉलिसी से सूरत को बहुत लाभ होने वाला है। मल्टी मॉडल कनेक्टिवटी के लिए भी सूरत में एक बड़ी योजना पर काम शुरू हो चुका है। सूरत के कपड़ा और हीरा कारोबार से देशभर के अनेक परिवारों का जीवन चलता है। ‘ड्रीम सिटी’ प्रोजेक्ट जब पूरा हो जाएगा तो सूरत, विश्व के सबसे सुरक्षित और सुविधाजनक डायमंड ट्रेडिंग हब के रूप में विकसित होने वाला है।’
600 ड्रोन से मोदी का वेलकम
मोदी के दौरे से पहले IIT दिल्ली के छात्रों ने भारत में बने करीब 600 स्वदेशी ड्रोन से वेलकम किया। इस दौरान आकाश में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, वेलकम PM मोदी, मैप ऑफ इंडिया, वंदे गुजरात, आजादी का अमृत महोत्सव और नेशनल गेम्स को ड्रोन के जरिए प्रदर्शित किया गया।
PMO की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, PM आज शाम मोटेरा के मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा अहमदाबाद, सूरत, भावनगर और अंबाजी में अलग-अलग प्रोग्राम में शामिल होंगे। देश की तीसरी वन्दे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे।
राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होंगे।
36वें राष्ट्रीय खेलों का होगा उद्घाटन
पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम मोटेरा के मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अहमदाबाद नगर निगम और राज्य सरकार की ओर से लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में राज्य के कई शहरों से एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है।
शाम को होने वाले उद्घाटन समारोह में बाहरी इलाकों से आने वाली बसों के लिए 25 से अधिक प्लॉटों में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। स्टेडियम में प्रवेश के लिए चार गेट बनाए गए हैं। VVIPs को गेट नंबर 3-4 से प्रवेश मिलेगा, जबकि आम लोगों को गेट नंबर 1-2 से स्टेडियम के मुख्य प्रवेश द्वार से प्रवेश दिया जाएगा।
कालूपुर से 2 मेट्रो ट्रेन रूट होंगी शुरू
PM मोदी 30 सितंबर को गांधीनगर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसी में सवार होकर वे कालूपुर स्टेशन पहुंचेंगे। यहां से 2 मेट्रो रेल रूट की शुरुआत करेंगे। अहमदाबाद के एईएस ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।
PM मोदी 30 सितंबर को गांधीनगर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। (फाइल फोटो)
3526 घरों का करेंगे लोकार्पण
PM मोदी राजकोट में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 334.33 करोड़ रुपए से बने 3526 घरों कालोकार्पण करेंगे। इसके अलावा अंबाजी में 7200 करोड़ से अधिक की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। अंबाजी मंदिर में दर्शन और पूजा करने के साथ गब्बर तीर्थ में महा आरती में शामिल होंगे।
एक महीने पहले किया था दौरा
प्रधानमंत्री 27 अगस्त को गुजरात के दो दिन के दौरे पर थे। इस दौरान साबरमती रिवरफ्रंट पर खादी उत्सव में शामिल हुए थे। यहां उन्होंने 7500 खादी कारीगर महिलाओं के साथ चरखा चलाया था। खादी उत्सव के बाद PM ने साबरमती नदी पर बने नए फुटओवर ‘अटल ब्रिज’ का लोकार्पण किया था।
खादी महोत्सव के दौरान PM मोदी ने 7500 खादी कारीगर महिलाओं के साथ चरखा चलाया था। ।
28 अगस्त को कच्छ जिले में ‘स्मृति वन’ समेत करीब एक दर्जन परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। भुज में करीब 4400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था। इसमें सरदार सरोवर परियोजना की कच्छ शाखा नहर भी शामिल थी।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post