Publish Date: | Thu, 27 Oct 2022 12:22 PM (IST)
ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। सेक्सटार्शन, सायबर अपराध की दुनिया में यह नए तरह का अपराध बढ़ रहा है। इसमें अंजान नंबर से वाट्स एप मैसेंजर, फेसबुक मैसेंजर पर वीडियो काल आता है। जैसे ही आप काल अटेंड करते हैं तो सामने एक युवती होती है, जो न्यूड होने लगती है, इसकी रिकार्डिंग की जाती है, जिसमें युवती का नहीं सिर्फ काल अटेंड करने वाले का चेहरा दिखाई देता है। फिर इस वीडियो को रिकार्ड कर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग शुरू होती है। इस तरह के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, हर दिन सायबर सेल में शिकायतें आ रही हैं। इसलिए अगर अंजान नंबर से वीडियो काल आए तो सावधान रहें। ग्वालियर पुलिस ने इसे लेकर एडवायजरी भी जारी की है। छोटी सी गलती आप पर भारी पड़ सकती है और आप यह अपराध करने वालों के जाल में फंस सकते हैं।
अधेड़ उम्र के पुरुष ज्यादा हो रहे शिकार: इस तरह की घटना का शिकार अधेड़ उम्र के पुरुष अधिक हो रहे हैं। सायबर सेल में ऐसी शिकायतों की पड़ताल जब की तो सामने आया कि अधिकांश लोग जो इस तरह की वारदात में शिकार हुए, उनकी उम्र 40 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक थी। इन लोगों से पहले दोस्ती की गई, फिर वीडियो काल कर रिकार्डिंग और इन्हें ब्लैकमेल किया गया।
ऐसे बचें: किसी भी अंजान युवती के नाम से आई फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें, वाट्स एप पर अगर अंजान नंबर से वीडियो काल आता है तो आप बिलकुल भी रिसीव न करें। अगर अंजान नंबर से वीडियो काल आता है और कोई युवती नजर आए तो तत्काल काल डिस्कनेक्ट करें। अगर लगातार ऐसे नंबर से काल आ रहा है तो सबसे पहले उसे ब्लाक करें फिर इसकी शिकायत सायबर सेल में करें।
सेक्सटार्शन की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसकी शिकायतें सामने आ रही है, ऐसे अपराध करने वाले आरोपितों की तलाश के लिए एक टीम लगाई है। एडवायजरी भी जारी की गई है।
राजेश दंडोतिया, एएसपी क्राइम
Posted By: anil tomar
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post