खरगोनएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
खेल एवं युवा कल्याण विभाग विकासखंड खरगोन द्वारा पिछले दिनों मप्र स्थापना दिवस के अवसर पर सेवन ए साइड हॉकी स्पर्धा का आयोजन स्टेडियम मैदान में हुआ। शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश पटेल, जिग्नेश पटेल, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र जोशी, नपा उपाध्यक्ष भोलू कर्मा, खेल अधिकारी पवि दुबे, जिला समन्वयक पूनम कुमारी, नवरत्न यादव के आतिथ्य में हुआ।
ब्लॉक समन्वयक व स्पर्धा प्रभारी जितेंद्र हिरवे ने बताया कि 12 पुरूष व 6 महिला हाॅकी टीमों ने पुरूष 108, महिला 48 खिलाड़ियों ने भाग लिया। निमाड़ महिला एकेडमी, फिडर सेटर, जिला हाॅकी संघ, बाल शिक्षा निकेतन, एकलव्य आदि टीमों ने भाग लिया। महिला वर्ग में फाइनल मुकाबला फिडर सेंटर खरगोन और निमाड़ महिला हाॅकी एकेडमी में हुआ। इसमें फिडर सेंटर ने 4-1 जीत कर ट्राफी पर कब्जा किया।
पुरूष वर्ग में जिला हाकी संघ और खेल विभाग के मध्य खेला गया। इसमें 2-1 खेल विभाग की टीम विजय रही। स्पर्धा में कोच इकबाल खान, जयराम दांगी, उच्छमसिंह रावत, सत्यवीर पुरोहित, हाॅकी कोच राकेश आथंनकर, प्रवीण किरावर, संतोष दांगी, महिला हाॅकी कोच अनिल पांडेय, ज्योतिबाला रावत, अरुणा खोड़े, स्वाति शर्मा आदि का आयोजन में सराहनीय सहयोग रहा।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post