आपने अक्सर ट्विटर (TWITTER) पर एक ही दिन में लाखों और करोड़ों कमाने के स्क्रीनशॉट देखे होंगे। कई ट्रेडर्स इस तरह के MTM पोस्ट करते रहते हैं और एक ही दिन में लाखों, करोड़ों कमाने के सपने दिखाते रहते हैं। अक्सर रिटेल ट्रेडर इनके झांसे में आकर उनके शिकार भी बन जाते हैं। बड़े-बड़े MTM दिखाने वाले ट्रेडर अपने वेबिनार, ट्रेनिंग कोर्स, पेड सॉफ्टवेयर बेचते नजर आते हैं। इनकी फीस भी हजारों में होती है। ऐसे में सवाल ये है कि इस तरह के फर्जीवाड़े से रिटेल निवेश कैसे बचें और क्या MTM को वैरिफाई करने का कोई तरीका है। इसी मुद्दे पर चर्चा के लिए हमारे साथ हैं सेंसिबुल (SENSIBULL)के CEO और को-फाउंडर आबिद हसन। सबसे पहले आइए समझ लेते हैं फेक MTM का खेल।
फेक MTM का खेल!
इस फर्जीवाड़े के लिए कई ट्रेडर बड़े मुनाफे का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर डालते हैं। ये एक ही दिन में करोड़ों के मुनाफे का दावा करते हैं। इनमें से कई ट्रेडर्स के स्क्रीनशॉट फर्जी होने का संदेह है।
एडिट होते हैं मुनाफे के स्क्रीनशॉट?
मुनाफे के स्क्रीनशॉटफोटोशॉप के जरिये एडिट किए जाते हैं। इनके HTML कोड बदल दिए जाते हैं। कोड बदलकर कुछ का कुछ दिखाया जा सकता है।
कहीं पर निगाहें, कहां है निशाना!
इस तरह का फर्जीवाड़ करने वाले MTM स्क्रीनशॉट से रिटेल ट्रेडर्स ललचाते हैं। बड़ी गाड़ियां, आलीशान जिंदगी की तस्वीरों से भरमाते हैं। मुनाफा दिखाकर कई ट्रेडर छोटे ट्रेडर्स को फंसाते हैं। कई ट्रेडर इन के दम पर ट्रेनिंग और वेबिनार बेचते हैं। इसके अलावा ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर और इंडिकेटर्स भी बेचे जाते हैं। ट्रेनिंग और सॉफ्टवेयर की कीमत कई हजार में होती है। टेलीग्राम, WhatsApp ग्रुप की मेंबरशिप भी बेची जाती हैं।
कैसे करें भरोसा?
सही ब्रोकर और ट्रेड की पहचान कैसे करें इसके लिए सेंसिबुल ने वेरीफाइड PNL खाते की पहल शुरू की है। सीएनबीसी-आवाज से हुई बातचीत में आबिद हसन ने बताया कि सेंसिबुल (Sensibull)से जुड़े ब्रोकर के ट्रेड वैरिफाई हो सकते हैं। वैरिफाइड ट्रेड वाले स्क्रीनशॉर्ट पर भरोसा कर सकते हैं। सेंसिबुल, Zerodha,ICICI Direct,5Paisa,Angel,Upstox और IIFL से जुड़ा हुआ है। रिटेल ट्रेडर्स के लिए आबिद हसन का सबक है वे ट्रेडर्स के बड़े MTM के छलावे में ना आएं। दूसरों के ट्रेड फॉलो करने से पैसा नहीं बनता। अपनी समझ बढ़ाने की कोशिश करें।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post