चूरूएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
राजकीय लोहिया कॉलेज स्थित इंक्यूबेशन सेंटर में स्टार्ट अप बिजनेस कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. महावीर सिंह ने विद्यार्थियों को आत्म निर्भर बनने एवं स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए इन्कयूबेशन जुड़ने के लिए प्रेरित किया। नाेडल अधिकारी डॉ. एमएम शेख ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए इंक्यूबेशन सेन्टर के माध्यम से मिलने वाली सहायता जैसे प्राइज मनी, सीड ग्रांट, फैलोशिप इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा यह भी बताया कि विद्यार्थी सेन्टर में बैठकर तकनीकी मार्गदर्शन में अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक मनोज कुमार गर्वा ने अपने संबोधन में कहा कि इंक्यूबेशन सेन्टर के माध्यम से विद्यार्थियों को जुड़कर तकनीकी क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने चाहिए। इंक्यूबेशन सेन्टर के अनुराग सोनी ने पीपीटी के माध्यम से रोबोट तकनीकी बताई। सेन्टर के महावीर सिंह चारण ने भी इन्क्यूबेशन की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दी। प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक नरेश कुमार छिंपी, कॉलेज संकाय सदस्य डॉ. बिपिन मंडार, डॉ. अंजू ओझा, मोनिका शेखावत आदि उपस्थित रहे। चूरू के स्टार्ट अप क्षेत्र में काम कर रहे राकेश प्रजापत ने भी संबोधित किया। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. एसडी सोनी ने किया। विद्यार्थियों में राजेश मीणा, पूजा वर्मा, मनोज मीणा, सुरज माटोलिया, श्रुति शर्मा, शिव कुमार, मदन लाल, प्रहलाद आदि की भूमिका सराहनीय रही।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post