Hazaribagh: राज्य सरकार की ओर से दारू-हड़िया और शराब को बेचकर जीवनयापन करने वाली महिलाओं को मुख्यधारा में लाकर सम्मानजनक जिंदगी देने के उद्देश्य से संचालित फूलो-झानो आशीर्वाद योजना का असर दिखने लगा है. कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत बरगड्डा पंचायत की दो महिलाओं को इस योजना से जोड़ते हुए 50-50 हजार रुपए की अनुदान राशि दी गई. गीता देवी और चिंता देवी को प्रखंड प्रशासन ने बरगड्डा में सरकार आपके द्वार शिविर में सहायता राशि का चेक प्रदान किया.
इसे भी पढ़ें– महिला मरीज मौत मामला : एक्शन मोड में पुलिस, रिनपास डायरेक्टर जयति शिमलइ की गाड़ी सीज
गीता देवी व चिंता देवी ने बताया कि बताया कि सरकार की इस योजना की जानकारी स्थानीय सखी मंडल की ओर से मिलने के बाद गांव के शांति महिला समूह और खुशी महिला समूह ने समूह से जुड़ने व अपना सम्मानजनक व्यवसाय करने के लिए फूलो झानो आशीर्वाद योजना से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि इस राशि का उपयोग अब सम्मानजनक व्यवसाय अपने गांव घर में ही करेंगे. पहले शराब बेचकर मजबूरन परिवार का भरण-पोषण करना पड़ता है, जिससे उन्हें अब छुटकारा मिलेगा. उन्होंने प्रशासन व सरकार की ओर से ऐसे ग्रामीण महिलाओं की सुध लेने के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही दारू-हड़िया जैसे कार्य में लगीं अन्य महिलाओं को भी सरकार की इस योजना से जुड़कर सम्मानजनक व्यवसाय कर अपने परिवार का स्वस्थ माहौल बनाने व बच्चों के बेहतर शिक्षण के लिए प्रेरित किया.
लगातार को पढ़ने और बेहतर अनुभव के लिए डाउनलोड करें एंड्रॉयड ऐप। ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
इसे भी पढ़ें– आप के गुजरात संयोजक गोपाल इटालिया दिल्ली पुलिस की हिरासत में, पीएम मोदी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
आप डेली हंट ऐप के जरिए भी हमारी खबरें पढ़ सकते हैं। इसके लिए डेलीहंट एप पर जाएं और lagatar.in को फॉलो करें। डेलीहंट ऐप पे हमें फॉलो करने के लिए क्लिक करें।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post