डूंगरपुर7 घंटे पहले
देव दिवाली पर डूंगरपुर में आयोजित मेलों में खरीदारी के साथ ही लोगों ने मनोरंजन के साधनों का जमकर लुत्फ उठाया।
छोटी दिवाली यानि देव दिवाली पर डूंगरपुर में चार जगहों पर मेले भर रहे हैं। देव दर्शनों के बाद लोग मेलों का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। नीला पानी, हड़मतियां, मोरडिया भैरव के साथ ही भेड़ माता के मेले में लोगों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने मेले में जमकर खरीदारी के साथ मेले में लगे मनोरंजन के साधनों का लुत्फ उठाया।
देव दिवाली पर डूंगरपुर में चल रहे मेलों में लोगों ने जमकर खरीदारी की।
देव दिवाली को लेकर डूंगरपुर जिले में तीन दिवसीय मेले भर रहे हैं। बिछीवाड़ा क्षेत्र के प्रसिद्ध नीला पानी मेला सापण नदी के किनारे नीलकंठ महादेव शिवालय पर भरा। इसी तरह मोरडी भैरव, हड़मतिया हनुमान मंदिरों पर भी परंपरागत मेले भरे। मेलों में सुबह से ही लोगों की भीड़ पहुंचने लगी। कई श्रद्धालु पदयात्रा करते हुए मंदिरों तक पहुंचे। मेला परिसर में लोगों की सुबह से रेलमपेल रही। मंदिर में दर्शनों के बाद मेलार्थियों ने जमकर लुत्फ उठाया। वहीं, कई श्रद्धालुओं की ओर से मंदिरों पर नेजाए चढ़ाई गई। व्यापारियों ने मेले में कई छोटी-मोटी दुकानें लगाई थी।
देव दिवाली पर डूंगरपुर में आयोजित मेलों में लोगों ने झूलों का जमकर लुत्फ उठाया।
मेलों में महिलाओं के लिए श्रृंगार तो बच्चों के लिए खिलौने और युवाओं के पसंद के सामानों को दुकानें सजी हैं। मेले में सजी इन दुकानों पर खरीदारी भी जमकर हुई। मेलों में कई जगह मनोरंजन के झूले भी लगे हैं, जहां लोग झूलों को लुत्फ लेते हुए नजर आए। मेलों में सुबह से लगी भीड़ दोपहर तक बढ़ गई और पैर रखने तक की जगह नहीं मिली। मेलों में महिलाएं और युवतियां स्थानीय लोकगीत गाते हुए शामिल हुए।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post