- Hindi News
- Local
- Mp
- Guna
- If We Want To Be Healthy Then We Need Daily Exercise, Balanced Diet And Protection From Cold.
गुनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
सेवा भारती गुना के तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर का आयोजन बूढ़े बालाजी उप स्वास्थ्य केंद्र गुना पर किया गया। जिसका शुभारंभ अतिथि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली, पूर्व सीएमएचओ डॉ.पी बुनकर, पूर्व सिविल सर्जन एवं मेडिसिन विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश दिवाकर एवं सेवा भारती के अध्यक्ष पूर्व सीएम एचओ डॉक्टर रामवीर सिंह रघुवंशी द्वारा भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ किया गया।
शिविर में 120 से अधिक मरीजों की मधुमेह, लकबा उच्च रक्तचाप एवं मौसमी बीमारियों के साथ साथ अन्य बिमारियों का परीक्षण किया गया। उक्त सभी मरीजों को शिविर में नि:शुल्क दवाई वितरण की गई। इसके साथ ही 50 से अधिक मरीजों की ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच की गई। 15 रोगियों का सैंपल लिए जाकर आउटसोर्स लैब जांच के लिए भेजे गए। इसके साथ ही शिविर में गर्भवती महिलाओं की जांच एवं शिशुओं का टीकाकरण एएनएम पूजा शाहू द्वारा किया जाकर उचित परामर्श दिया गया।
शिविर में मेडिसिन विशेषज्ञ डॉक्टर दिवाकर ने मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप के मरीजों का परीक्षण कर उनके लिए उचित खानपान एवं स्वस्थ जीवन शैली अपनाने केि लिए विस्तार से परामर्श दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में व्यक्ति का खान पान बदल गया है। आए दिन जवान लोगों में भी हार्ट अटैक की शिकायत देखने मिल रही है।
जिसका मुख्य कारण हमारा अव्यवस्थित जीवन शैली और हमारा खान-पान है। हमको स्वस्थ रहना है तो प्रतिदिन व्यायाम, योग, संतुलित आहार और ठंड से बचाव बहुत आवश्यक है। इस मौके पर लैब टेक्नीशियन आनंद ओझा, नर्सिंग ऑफिसर निधि श्रीवातव, वर्षा कटारे, प्रियंका मैडम, एलडीसी सुमिता सेंगर दीपक नाखरे, सौरभ रघुवंशी ने सहयोग प्रदान किया।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post