एलियन एक ऐसा विषय है जिसके बारे में बातें तो सब करते हैं मगर उसका सच क्या है ये पूरी तरह कोई नहीं जानता. किसी को लगता है कि वो होते हैं तो किसी को लगता है कि नहीं! आम लोग चाहे जितनी बातें कर लें मगर एलियन्स या दूसरे ग्रह के रहने वाले लोगों से जुड़े मामले पर विश्वास उन्हीं का किया जा सकता है जो या तो उनसे मिले हैं, या फिर उनके ऊपर शोध कर रहे हैं. ऐसे लोग नासा या अन्य स्पेस एजेंसियों से जुड़े वैज्ञानिक ही होते हैं. तो अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की एलियन्स (Scientists on Aliens) के मुद्दे पर क्या राय है? क्या वो एलियन्स के होने पर विश्वास करते हैं या फिर उन्हें ये सिर्फ कोरी कल्पना लगती है? आज हम आपको न्यूज18 हिन्दी की नई सीरीज ‘Aliens Existence’ के तहत वैज्ञानिकों द्वारा दी गई उन 5 थ्योरीज़ (5 Theories on Aliens) के बारे में बताएंगे जो एलियन्स से जुड़ी हैं और इस बात पर यकीन दिलाती हैं कि एलियन्स वाकई में होते हैं. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post