जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : Haldwani City Forest: शहर में तेजी से अंधाधुंध निर्माण जारी है। अनियोजित विकास के चलते कहीं ऐसी जगह नहीं, जहां शहर के लोग खुलकर सांस ले सकें। अब तेजी से विस्तार लेते कुमाऊं के सबसे बड़े शहर में ऐसी कोशिश होने लगी है कि जहां लोगों को शुद्ध हवा मिल सके। मनोरंजन के साथ ही घूमने-फिरने की बेहतरीन जगह हो। इसके लिए जिला प्रशासन व नगर निगम के सहयोग से वन विभाग ने सिटी फाॅरेस्ट पर काम शुरू कर दिया है।
पांच करोड़ का है ये प्रोजेक्ट
सिटी फॉरेस्ट में साइकिलिंग व जागिंग ट्रैक के साथ ही मेडिटेशन सेंटर भी होगा। फिलहाल इस प्रोजेक्ट में पांच करोड़ रुपये खर्च किया जाना है। इसकी रूपरेखा तय हो चुकी है। जल्द काम शुरू होने की उम्मीद है।
सिटी फारेस्ट में मिलेगी यह सुविधाएं
- नेचल टनल वाक
- साइकिलिंग ट्रैक
- जागिंग ट्रैक
- रोज गार्डन
- रेनबो गार्डन
- एरोमा गार्डन
- घास का मैदान
- वुडन प्ले स्टेशन
- ओपन जिम
- मेडिटेशन जोन
- योग प्वाइंट
- आउटडोर सिटिंग एरिया
- गार्ड रूम
- वाश रूम
- शौचालय
- पार्किंग सुविधा
- कैफेटेरिया
- आउटडोर एजुकेशन एंड इंटरप्रिटेशन सेंटर
- ट्री टनल वाक
सिटी फारेस्ट शहर की शान बनेगी। शहर के लिए यह बेहतरीन प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट में निगम व जिला विकास प्राधिकरण की ओर से लगभग पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। काम भी जल्द काम शुरू करा दिया जाएगा।
-डॉ. जोगेंद्र रौतेला, मेयर
तेजी से विस्तार लेते शहर में कहीं भी ऐसी जगह नहीं है, जहां लोग कुछ समय सुकून से बैठ सकें। खुली हवा में सांस ले सकें। इसी को ध्यान में रखते हुए सिटी फारेस्ट तैयार किया जा रहा है। सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं। अब काम शुरू हो जाएगा।
–धीराज सिंह गर्ब्याल, जिलाधिकारी
यह भी पढ़ें :
हल्द्वानी सिटी फारेस्ट के लिए अब पेड़ों पर नहीं चलेगी आरी, वन विभाग की कार्ययोजना के कारण अटक गया था प्रोजेक्ट
HMT की जमीन केन्द्र सरकार से उत्तराखंड सरकार को स्थानांतरित, क्या है पूरा इतिहास
पहाड़ से हल्द्वानी पहुंचने में खतरे में ब्रेन स्ट्रोक के मरीज, ये 4 घंटे होते हैं गोल्डन ऑवर
Edited By: Rajesh Verma
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post