हसायन : शारदीय नवरात्र में महामाई माँ ब्रह्माचारिणी की घर-घर में हुई पूजा, हिन्दू सनातन धर्म में नवरात्र का विशेष महत्व 







हसायन : शारदीय नवरात्र में महामाई माँ ब्रह्माचारिणी की घर-घर में हुई पूजा, हिन्दू सनातन धर्म में नवरात्र का विशेष महत्व  – Hamara Hathras
































सिकंदराराऊ (हसायन) 27 सितम्बर | शारदीय नवरात्र शुरू होने के बाद से हिन्दू धर्म के अनुयायियों के द्वारा शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन भोर की पहली किरण से महामाई के द्वितीय स्वरूप के रूप में माँ ब्रह्मचारिणी की स्तुति कर पूजा अर्चना की गई।हिन्दू धर्म में नवरात्रों के चार माह में अलग अलग आने वाले नवरात्र पर्व पर महामाई दुर्गा की नौ दिन तक पूजा अर्चना करने से महामाई की कृपा प्राप्त करने के लिए चैत्र नवरात्र, शारदीय नवरात्र को प्रत्यक्ष नवरात्र तो आषाढ व माघ मास में आने वाले गुप्त नवरात्र का सबसे अधिक महत्व है। शारदीय नवरात्र में हिंदू धर्म के अनुयायियों के द्वारा महामाई की स्तुति कर घर घर में अग्यारी कर मातारानी के दूसरे स्वरूप माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना कर कस्बा व देहात क्षेत्र के माता शीतला व पथवारी मंदिर पर पूजा अर्चना की। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मंदिरों पर दर्शन पूजा करने के लिए महिला पुरूषों की काफी भीड़ दिखाई दी।


Post Views:
5




शेयर करें
पिछला लेखसासनी में शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन कंकाली मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़
अगला लेखहसायन : माहौल को बिगाड़ने का कोई प्रयास किया तो होगी कडी कार्यवाही, कोतवाली में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक 











श्रेय: स्रोत लिंक

अगली पोस्ट

इस बारे में चर्चा post

अनुशंसित