हार्दिक पंड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 33 गेंदों पर 63 रन जड़ दिए, मगर आखिरी गेंद पर वो चकमा गए.
Image Credit source: PTI
हार्दिक पंड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जबरदस्त पारी खेली. उन्होंने 33 गेंदों पर 63 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारत के स्कोर को 20 ओवर में 168 रन तक पहुंचा दिया. भारतीय स्टार के तूफान के दम पर ही भारत ने आखिरी 5 ओवर में 68 रन जोड़ दिए थे. क्रिस जॉर्डन के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का जड़कर भारतीय फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया. अगली गेंद पर उन्होंने चौका जड़ दिया.
पारी की आखिरी गेंद पर भी हर कोई पंड्या के बल्ले से बड़े शॉट की उम्मीद कर रहा था. हार्दिक ने ब़ड़ा शॉट भी लगया, गेंद बाउंड्री तक भी गई, मगर दूसरी तरफ हार्दिक हिट विकेट हो गए. आखिरी ओवर पर जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला. भारत के खाते में 4 रन भी नहीं जुड़ पाए.
कोहली और पंड्या के बीच साझेदारी
पंड्या ने विराट कोहली के साथ मिलकर उस समय पारी को संभालने की कोशिश की, जब भारत ने 75 रन पर सूर्यकुमार यादव के रूप में तीसरा विकेट गंवा दिया. इसके बाद कोहली को पंड्या का साथ मिला. 136 रन पर भारत को कोहली के रूप में चौथा झटका लगा.
टूर्नामेंट का पहला अर्धशतक
कोहली के बाद पंड्या का साथ देने ऋषभ पंत क्रीज पर आए और फिर पंड्या ने अपनी पारी की रफ्तार बढ़ाई. पंड्या के बल्ले से इस टूर्नामेंट का पहला अर्धशतक निकला. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 40 रन बनाए थे और 3 विकेट भी लिए थे, मगर इसके बाद वो बल्ले से कमाल नहीं कर पाए थे.
युवराज सिंह का तोड़ा रिकॉर्ड
पंड्या ने अपनी इस पारी में युवराज सिंह का भी एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. पंड्या 5वें या उससे नीचे के नंबर पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड युवराज के नाम था. 2007 में युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ 58 रनों की पारी खेली थी. 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए एक साल में 500 रन से ज्यादा रन बनाने वाले पंड्या पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post