‘धार्मिक
भावनाओं
को
आहत’
करने
वाला
एड
हाल
में
आमिर
खान
और
कियारा
आडवाणी
का
एक
विज्ञापन
सामने
आया,
जो
एयू
बैंक
की
ओर
प्रसारित
किया
जा
रहा
है।
जिसमें
बैंकिंग
सुविधाओं
और
हिंदू
शादी
को
लेकर
फिल्माया
गया
है।
इंटरनेट
पर
इस
विज्ञापन
को
लेकर
कड़ी
प्रतिक्रिया
सामने
आ
रही
है।
इसे
लोग
हिंदू
भावनाओं
को
आहत
करने
वाला
बता
रहे
हैं।
इस
एड
को
लेकर
फिल्म
निर्माता
विवेक
अग्निहोत्री
ने
सोशल
मीडिया
पर
कड़ी
आलोचना
की
है।
हिंदू
परंपरा
के
विपरीत
है
विज्ञापन
विज्ञापन
में
आमिर
और
कियारा
आडवाणी
को
नवविवाहित
जोड़े
के
रूप
में
दिखाया
गया
है
जो
एक
कार
में
अपनी
शादी
से
घर
वापस
आते
हैं।
ये
एड
एयू
स्मॉल
फाइनेंस
बैंक
के
लिए
है।
इसमें
वे
चर्चा
करते
हैं
कि
उनमें
से
कोई
भी
शादी
के
बाद
का
बिदाई
समारोह
के
दौरान
नहीं
रोया।
तब
यह
पता
चलता
है
कि
सामान्य
प्रथा
के
विपरीत
है।
दूल्हा
अपनी
दुल्हन
के
बीमार
पिता
की
देखभाल
करने
के
लिए
शादी
के
बाद
उसके
घर
रहने
आया
है।
आमतौर
पर
विवाह
के
घर
में
वधू
प्रवेश
होता
है।
लेकिन
इस
शादी
में
ऐसा
नहीं
है।
अपने
नए
घर
में
दूल्हा
पहला
कदम
रखता
है।
इस
एड
में
आमिर
खान
एक
बैंक
में
दिखाई
देते
हैं
और
कहते
हैं,
“सदियों
से
चली
आ
रही
परंपराएं
क्यों
चलती
रहें?
इसलिए
हम
हर
बैंकिंग
परंपरा
पर
सवाल
उठाते
हैं।
ताकि
आपको
बेहतरीन
सेवा
मिले।”
बॉलीवुड
बॉयकाट
पर
विवेक
की
प्रतिक्रिया
पिछले
दिनों
बॉलीवुड
फिल्मों
के
बॉयकाट
(Bollywood
Film
Boycott)
को
लेकर
विवेक
अग्निहोत्री
ने
बॉलीवुड
को
ही
दोषी
ठहराया
था।
उन्होंने
इस
ट्रेंड
को
खतरानाक
बताते
हुए
कहा
था
कि
हमें
इस
पर
एक
बार
गंभीरता
से
सोचने
की
आवश्यकता
है।
पहले
ऐसा
नहीं
होता
था
लेकिन
अब
हो
रहा
है।
फिल्म
निर्माता
ने
कहा
कि
हमें
लोगों
को
भावनाओं
का
ध्यान
रखना
होगा
नहीं
तो
आने
वाला
समय
बॉलीवुड
इंडस्ट्री
के
लिए
बड़ी
चुनौती
बन
जाएगा।
उन्होंने
भारतीय
परंपरा
संस्कृति
को
ध्यान
में
रखकर
फिल्मों
की
कंटेंट
तैयार
करने
पर
जोर
दिया
था।
‘भ्रष्ट
बैंकिंग
प्रणाली
बदलकर
दिखाएं
सक्रियता’
फिल्म
निर्माता
विवेक
अग्निहोत्री
इस
विज्ञापन
के
लिए
एयू
बैंक
की
जमकर
खिंचाई
की।
उन्होंने
अपने
ट्वीट
में
इस
विज्ञापन
के
लिए
‘Idiot’
शब्द
का
प्रयोग
किया।
विवेक
अग्निहोत्री
ने
लिखा,
“मुझे
समझ
में
नहीं
आ
रहा
है
कि
सामाजिक
और
धार्मिक
परंपराओं
को
बदलने
के
लिए
बैंक
कब
से
जिम्मेदार
हो
गए
हैं?
मुझे
लगता
है
कि
@aubankindia
को
भ्रष्ट
बैंकिंग
प्रणाली
को
बदलकर
सक्रियता
करनी
चाहिए।
ऐसी
बकवास
करते
हैं
फिर
कहते
हैं
हिंदू
ट्रोल
कर
रहे
हैं…बेवकूफ।”
विज्ञापन
का
विरोध
में
AU
Bank
का
बहिष्कार
हिंदू
संस्कृति
का
‘मजाक’
और
परंपराओं
को
गलत
तरीके
से
दिखाने
के
लिए
कई
लोगों
ने
इस
विज्ञापन
की
आलोचना
की
है।
जिसके
समर्थन
में
फिल्म
निर्माता
विवेक
अग्निहोत्री
भी
आ
गए
हैं।
उन्होंने
साफ
लिखा,
“ऐसी
बकवास
करते
हैं
फिर
कहते
हैं
हिंदू
ट्रोल
कर
रहे
हैं।
बता
दें
कि
पिछले
दिनों
आमिर
और
करीना
की
फिल्म
लाल
सिंह
चढ्ढा
बॉलीवुड
बॉयकॉट
(Lal
singh
chadhdha
bycott)
की
भेंट
चढ़
गई
थी।
इससे
पहले
आमिर
खान
में
भारत
में
मुस्लिमों
की
सुरक्षा
के
मुद्दे
पर
खुद
को
असुरक्षा
की
भावना
होने
से
जुड़ा
एक
बयान
दिया
था।
हालांकि
इस
पर
उन्होंने
सार्वजनिक
रुप
से
माफी
भी
मांगी
लेकिन
फिल्म
प्रेमियों
ने
उनकी
फिल्म
को
बॉयकाट
कर
दिया
था।
वहीं
अब
एयू
बैंक
के
इस
विज्ञापन
को
लेकर
ट्विटर
पर
कई
लोगों
ने
यहां
तक
दावा
किया
कि
वे
इसके
विरोध
(AU
Bank
Boycott)
में
बैंक
में
अपने
खाते
बंद
कर
रहे
हैं।
सोमवार
दोपहर
तक
ट्विटर
पर
ब्रांड
के
बहिष्कार
का
असर
दिखना
शुरू
हो
गया।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post