Author: sarvesh mishraPublish Date: Thu, 29 Sep 2022 10:19 PM (IST)Updated Date: Thu, 29 Sep 2022 10:19 PM (IST)
जागरण संवाददाता, वाराणसी : सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म के खिलाफ विवादित टिप्पणी काशी विद्यापीठ के राजनीति शास्त्र के अतिथि प्रवक्ता प्रो. मिथिलेश कुमार गौतम को भारी पड़ी। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने फौरी तौर पर कदम उठाते हुए गुरुवार को न सिर्फ निलंबित कर दिया बल्कि उनका परिसर प्रवेश भी प्रतिबंधित कर दिया। उधर, नंबर कम आने को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे छात्रों को चीफ प्राक्टर ने समझा-बुझाकर शांत कराया।
मिथिलेश कुमार ने इंटरनेट मीडिया पर मां दुर्गा को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। इसकी जानकारी होते ही छात्र आक्रोशित हो गए। अखिल विद्यार्थी परिषद ने कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी से इस पर आपत्ति जताते हुए विरोध दर्ज किया। आकाश सिंह, उदय सोनकर ने संयुक्त रूप से कहा कि इस प्रकार की टिप्पणी विश्वविद्यालय एवं समाज को भी प्रभावित एवं प्रदूषित कर रहा है जो कतई मान्य नहीं है। छात्रों में हरिदेव, प्रिया, दीक्षा, वर्षा, मनीषा, सत्यम, गणेश आदि रहे।
Edited By: Saurabh Chakravarty
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post